आयत की बातो पर जैन के सवाल
जैन - " नहीं तो अब एकदम चुप करके बैठी रहना खामोशी से। "
आयत थोड़ी देर खामोशी से बैठ जाती है । थोड़ी देर बाद आयत फिर से जैन से कहती है ........
" वैस अपने अपना नाम नहीं बताया क्या नाम है आपका? आप करते क्या है । और आप भोपाल में कहा जा रहे है । "
जैन- " तुम्हें क्या करना है मेरा नाम जान कर । "
आयत- " बस वैसे ही पूछा मैने। "
जैन- " जैन नाम है मेरा। "
आयत - " बहुत अच्छा नाम आपका । वैसे आप...... "
आयत के इतना कहते ही जैन कहता है.......
जैन- " मुझे जाना है ...... "
आयत- " कहाँ ...... "
जैन- " वॉशरूम चलोगी साथ। "
आयत- " नही , नहीं । "
जैन वॉशरूम से होकर आता है और अपनी सीट पर वापस बैठ जाता है। तो आयत उससे कहती है ......
" तो मजा आया। "
जैन- " कहा ... वॉशरूम में। "
आयत- " अरे नहीं मैं तो फ्लाइट का पूछ रही थी । "
जैन- " ओह अच्छा - अच्छा ।"
आयत- " हाँ वो आपको देख कर लगा आप बहुत कम फ्लाइट से आते जाते है इसलिए पूछा मैंने । वैसे मै तो अकसर प्लेन से आती जाती रहती हूँ अब इतना पैसा है मेरे डैड के पास कि मै करू भी क्या । इसलिए जब कभी मन होता है। तो बस यही कही भी आ जाती और चली जाती हूँ फ्लाइट से वो भी सिर्फ बिजनेस क्लास में ही ट्रैवल करना कोई आसान काम तो नहीं ।"
जैन- " अच्छा ! तो आप सिर्फ बिजनेस क्लास में ही आती जाती हैं ।
आयत- " हां अब क्या ही करूं आदत है मेरी । "
जैन- " एक बात बताओ वैसे तुम हमेशा ही इतना बोलती हो या आज कुछ इस्पेसल है। इतनी फालतू बात तुम्हें कहां से आती हैं। "
आयत- " नहीं वैसे मै बहुत कम बोलती हूँ। पर कभी कभी बोल लेती हूँ। वैसे तुमने ये क्यो पूछा । "
जैन- " बस मन में आया कि तुम्हें कौन बरदाश्त करता है इसलिए पूछ लिया। वैसे तुम्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है ना कि सामने वाला इन्सान कैसा है वो किस प्रॉबलम मे है तुम्हे इन सब चीजों से कुछ फर्क नहीं पड़ता है , क्योंकि तुम्हें तो बस बोलने से मतलब होता है।
आयत- " साॅरी पर मैं ऐसी बिल्कुल भी नहीं हूँ । जैसी की आप मुझे समझ रहे हो। "
जैन- " ओह प्लीज चुप कर जाओ अब। वैसे भी तुमने मेरा पूरा रास्ता खराब कर दिया है। कम से कम अब तो खामोश हो जाओ। पता नहीं तुम्हारा लाइफ पार्टनर कैसे झेलता होगा तुम्हें । "
आयत खामोश होकर बैठ जाती है और मन ही मन सोचने लगती हैं। काश कोई होता जो मुझे भी समझता। अब मै इसे ये कैसे बताती कि मुझे छब डर ज्यादा लगता तो मै खुद को संम्भालने के लिए ज्यादा बोलने लगती हूँ।
थोड़ी देर मे फ्लाइट लैंड हो जाती हैं और आयत उस होटल में जाती हैं जहां पर सलमान ने उसके लिए बुकिंग कराई थी । आयत होटल के रिसेप्शन पर जाती है और कहती हैं........
यहां तक पढ़ने के लिए शुक्रिया
कहानी आगे जारी रहेगी ।