जब जैन और आयत एक होटल मे साथ रूके
" हेलो सर ! प्लीज चेक मेरी यह बुकिंग है । मिस आयत साह के नाम से। "
रिश्पसनिस - " ओके मैम। मुझे प्लीज दो मिनट दीजिए मै आपको बस चेक करके बताता हूँ। तब तक आप वेट कीजिये । "
आयत- " ओके श्योर । "
उधर सलमान जिया से कहता है कि .....
" जिया तुमने अपना फोन बंद किया कहीं वह फोन ना कर दे । "
जिया- " अरे सलमान वो मै भूल गई। रुको बस अभी करती हूं । "
सलमान - " क्या करती हो जिया वैसे भी वो बस पहुंच ही गई होगी और उसका फोन आता ही होगा । "
जिया - " सलमान तुम सही कह रहे हो । अभी खामा खा उससे झूठ बोलना पड़ेगा । कि तुम फ्लाइट पर सही से बैठ गई थी या नहीं हम तो डर रहे थे । और हम एयरपोर्ट के बाहर ही खड़े थे सारा टाइम ऐसा ना हो कि तुम्हारा मन बदल जाए और तुम फाइट छोड़कर बाहर वापस आ जाओ।तो तुमको हम मिलना चाहिए ना तुम्हें वहां एंड ऑल । "
जिया की यह सब बात सुनकर सलमान हंसने लगता है।
जिया - "थैंक्स ओमान तुमने मुझे यह सब करने से बचा लिया । और वैसे तुमने अपना फोन बंद किया या नहीं।"
सलमान - " बिल्कुल नहीं काम में देरी कौन करेगा बल्कि मैं हम दोनों के लिए वैसे मैं नया सिम भी ले आया हूं । "
जिया - " ओ हो ग्रेट सलमान वेल डन यू आर टू स्मार्ट हाँ। "
सलमान - " वो तो मैं हूं । खुश हो जाओ तुम्हारा हस्बैंड इतना ही स्मार्ट है । और जानती हो अगर आयत का फोन आता तो वो सबसे पहले ये पूछती की मेरी बुकिंग किस ह होटल में कराई है तुमने सलमान। "
जिया - " हाँ सलमान ये बात तो तुम बिल्कुल सही कह रहे हो । बेचारी आयत अब तक यही सोच रही होगी उस की बुकिंग है भी या नहीं और हमें फोन कर रही होगी । "
इतना कहकर दोनों एक दूसरे को देख कर हैं हंसने लगते हैं ।और फिर जिया सलमान कहती हैं .......
" वैरी बैड सलमान । "
इधर आयत को रिसेप्शनिस्ट बतता है कि उसके नाम की कोई बुकिंग नहीं है वहा पर। तो आयत कहती हैं.....
" प्लीज आप एक बार और चेक कर लीजिए । मिस्टर सलमान ने आयत शाह के नाम से बुकिंग कराई थी इसी होटल में । "
रिसेप्शनिस्ट - " सॉरी मैम पर यहां पर इस नाम से कोई फिक्र नहीं हुई है । आप एक काम कीजिए आप एक बार फोन करके बात कर लीजिए उनसे जिन्होंने आपकी बुकिंग कराई है । हो सकता है उन्होंने किसी और होटल में बुकिंग कराई हो। "
आयत- " हां ! ये बात तो आप ठीक कह रहे हैं ।"
इतना कहकर आयत सलमान को फोन लगाती हैं पर उसका फोन नहीं लगता है । वो फिर से फोन लगाती है पर इस बार उसके फोन में इंटरनेशनल कॉल करने की सुविधा ना होने का बताता है । आयत रिसेप्शन में रखे फोन से एक फोन करने के लिए कहती है तो रिसेप्शनिस्ट कहता हैं .......
" शेयोर मैम आप कर लीजिए। "
आयत - " इस फोन से इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं । "
रिसेप्शनिस्ट - " नौ मैम इस फोन से आप लोकल कॉल ही कर सकती हैं । "
आयत- " ओके ! एक्सक्यूज मी क्या मुझे यहां पर एक रूम मिल सकता है। "
रिसेप्शनिस्ट - " श्योर मैम। आप इस फार्म पर अपनी सारी डिटेल्स भर दीजिए मैं तब तक आपका रूम तैयार करवाता हूं । "
इतना कहकर रिसेप्शनिस्ट आयत को एक फार्म देता है और अपने सर्वेंट फोन करके रूम तैयार करने को कहते हैं ।
आयत फॉर्म भर ही रही होती है की तभी उसी होटल में जैन भी आ जाता है ।
जैन को देखकर आयत खुश हो जाती है और कहती हैं....
" तुम यहां। इसका मतलब तुम भी इसी होटल में रूकोगे। "
जैन- " तुम यहां स्टे कर रही हो। "
आयत- " हाँ। "
जैन- " गुड.... "
इतना कहकर जैन रिसेप्शनिस्ट से कहता है ......
" मेरे यहां बुकिंग है जैन हैदर के नाम से प्लीज आप चेक करेंगे । "
रिसेप्शनिस्ट - " यस मिस्टर जैन हैदर यहा आपकी बुकिंग है। आप 2 मिनट वेट कीजिए । मैं आपके रूम की चाबी लेकर आती हूं । "
रिसेप्शनिस्ट दो चाबियां लेकर आती है , और कहती हैं ।
कहानी आगे जारी रहेगी ।