जब जैन घर छोड़ कर चला गया
मिसेस हैदर- " वो सब मुझे नहीं पता है जी। बस आप जल्दी से घर आ जाइये। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। "
मिस्टर हैदर - " तुम परेशान नहीं हो राबिया मै बस थोड़ी देर में घर आता हूं। तब तक तुम नेहा से फोन करके पूछा अगर उसे कुछ पता हो तो। "
मिसेस हैदर - " जी ठीक है मै करती हूं । आप बस जल्दी से आ जाइये। "
मिस्टर हैदर - " हाँ राबिया आ रहा हूँ मैं। "
इतना कहकर मिस्टर हैदर फोन रख देते हैं और घर के लिए निकल जाते है।
उधर मिसेस हैदर नेहा को फोन करती है और कहती हैं ......
" हैलो नेहा कैसी हो बेटा तुम ? "
नेहा- " जी आंटी मै ठीक हूँ। आप कैसी है। "
मिसेस हैदर - " हाँ बेटा मै भी ठीक हूँ। अच्छा नेहा बेटे एक बात बताओ क्या तुमको पता है कि जैन कहा गया है। "
नेहा - " नहीं उसने मुझे तो कुछ नहीं बताया हैं। क्या हुआ है आंटी कोई बात है क्या ? "
मिसेस हैदर - " हाँ बेटा वो जैन कही चला गया है घर छोड़ कर । मुझे लगा शायद उसने तुम्हें तो जरूर बताया होगा। "
नेहा- " नहीं आंटी उसने मुझे तो नहीं बताया। चलिए आंटी आप परेशान मत होइए मैं थोड़ी देर में आपकी तरफ आती हूं । "
मिसेस हैदर - " ओके बेटा ठीक है आ जाओ आई एम वेटिंग । "
थोड़ी देर मे मिस्टर हैदर घर पहुंचते हैं वहां पर मिसेस हैदर परेशान बैठी हुई थी । तो मिस्टर हैदर मिसेस हैदर से पूछते हैं ।
"क्या हुआ राबिया जैन का कुछ पता चला फोन लगा उसका कि नहीं । "
मिसेस हैदर - " नहीं जैन का फोन नहीं लग रहा है जी एक तो आप बाप बेटे कि इस जिद्द मे एक माँ को बीच में सफर करना पड़ रहा है । मैं कुछ नहीं जानती मुझे मेरा इकलौता बेटा मुझे मेरे पास चाहिए । बस आप कहीं से भी ला कर दो मुझे। "
मिस्टर हैदर - " सब्र से काम लो राबिया जैन आ जाएगा घर । "
मिसेस हैदर - " पता नहीं मेरा बेटा इस वक्त कहां होगा उसके पास पैसे होंगे भी या नहीं आप अभी के अभी उसके अकाउंट में दस लाख रुपए ट्रांसफर कीजिए । "
मिस्टर हैदर - " ये सही है घर छोड़कर बेटा जाए और पैसे आप मुझसे उनके अकाउंट में डालाओ । "
इतना कहकर मिस्टर हैदर रूम के बाहर गार्डन में आ जाते हैं और अपने बैंक मैनेजर को फोन करते हैं और उनसे कहते हैं .....
" हेलो मैनेजर साहब मैं मिस्टर हैदर बात कर रहा हूं । "
बैंक मैनेजर - " जी जी सर बोलिए । "
मिस्टर हैदर - " यार वो एक दस लाख का अमाउंट मेरे बेटे जैन हैदर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दो । "
बैंक मैनेजर - " जी सर हो जाएगा मैं बस अभी कर देता हूं । "
मिस्टर हैदर- " यार वो थोड़ा जल्दी ट्रांसफर कर दो । ओके थैंक यू । "
बैंक मैनेजर - " ओके सर मैं बस अभी कर दे रहा हूं । "
इतने में नेहा वहा आ जाती है तो मिस्टर हैदर उससे कहते हैं ।
" नेहा बेटे तुम अंदर चलो अपनी आंटी के पास बैठो मैं बस अभी आता हूं । "
नेहा अंदर जाती हैं और मिसेस हैदर के पास जाती है ।और मैं कहती है .......
"डोंट वरी आंटी जल्दी घर आ जाएगा मैं उससे बात करूंगी ।"
यहा तक पढ़ने के शुक्रिया ।
कहानी आगे जारी रहेगी ......