Nazneen Khan

Add To collaction

जब जैन ने माँ का फोन ना उठाकर नेहा का फोन उठाया

"डोंट वरी आंटी जल्दी घर आ जाएगा मैं उससे बात करूंगी ।"

तभी मिस्टर  हैदर अंदर आते हैं और नेहा से पूछते हैं ।

" नेहा बेटे क्या तुम्हारी बात जैन हुई है । क्योंकि जब मैं उसका फोन ट्राई कर रहा हूं तो वह ऑफ बता रहा है । "

नेहा-  " नहीं अंकल मेरी जैन से कोई बात नहीं हुई इन फैक्ट मे यहां आने से पहले उसे फोन लगा रही थी पर उसका फोन बंद आ रहा था । "

मिसेस हैदर - " मैंने तो उसे वॉइस मैसेज भी किया है पर अभी तक उसका कोई रिप्लाई नहीं आया । "

इतने में नेहा कहती है ........

रूकीए आंटी मैं भी जैन को वॉइस मैसेज करती हूं वो मेरे मैसेज का जरूर रिप्लाई देगा ।

मिसेस हैदर - " हां बेटा करो शायद तो तुम्हारे मैसेज का रिप्लाई दे दे । "

नेहा अपना फोन उठाती है और जैन के लिए वॉइस नोट रिकॉर्ड करते हुए कहती है ......

" हेलो बेबी तुम कहां हो तुम्हें पता है मैं कितनी परेशान हूं तुम्हारे लिए मैसेज मिलते ही मुझे फॉरेन रिप्लाई दो । और  यहां अंकल और आंटी भी तुम्हारे लिए बहुत परेशान है मैसेज सुनते ही मुझे रिप्लाई दो । "

वॉइस मैसेज करने के बाद नेहा मैसेज हैदर से कहती है ......

" आंटी आप परेशान ना हो । मेरा मैसेज सुनते ही जैन मुझे रिप्लाई देगा । अंकल  आप बैठिए मैं आप लोगों के लिए  चाय बना कर लाती हूं। "

नेहा किचन में जाकर चाय बना कर लाती है और मिसेज हैदर और मिस्टर हैदर को देती है , तभी उसके फोन की मैसेज बेल बजती है । तो नेहा जल्दी से  अपना फोन उठाती और देेेेेखती हैं  तो  जैैैन का मैसेज होता है। तो नेहा मिसेस हैदर से कहती हैं  .......

" आंटी देखिए जैन का  मैसेज आ गया।  रूकीए में आपको सुनाती हूँ।  "

और नेहा जैन का वॉइस मैसेज खोलती है।

" हां बेबी मैं ठीक हूं तुम परेशान नहीं हो । "

नेहा फिर से जैन को मैसेज करती है

" बेबी तुम कहां चले गए हो मुझे बताते त मैं भी साथ चलती । "

जैन-  " नेहा मै भोपाल आया हूं । मेरे घर छोड़कर यहा इस उम्मीद में आया हूँ  कि शायद डैड अब मान जाए हमारी शादी के लिए । "

नेहा - " डोंट वरी बेबी मान जाएंगे अंकल और अगर ऐसा था तो तुम मुझे भी बताते । मैं भी साथ चलती । "

जैन-  " नहीं बेबी अगर मुझे लगेगा तो मैं तुम्हें बुला लूंगा । "

नेहा - " अच्छा सुनो आंटी को भी मैसेज कर देना वो बहुत परेशान है तुम्हारे लिए।"

जैन-  " ठीक है तुम उनका ख्याल रखो । मैं उनसे बात कर लूंगा । "

यहा तक  पढ़ने के शुक्रिया ।

कहानी आगे जारी रहेगी ......

   1
0 Comments