Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय स्वतंत्रता

स्वतंत्रता दिवस पर एक गीत
/////////////////////////////////
स्वतंत्रता की मशाल जलाए रखना है,
आजादी के दीवानों को याद रखना है।
उनके त्याग और बलिदान को नहीं भूलना! 
आजादी की अमृत महोत्सव पर हमें गर्व होना चाहिए।


वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
आजादी की भावना को हमें जीवंत रखना है।
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
स्वतंत्रता की मशाल जलाए रखना है।

स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीदों ने खून बहाया,
आजादी की मशाल को जलाए रखने के लिए।
उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमें आगे बढ़ना है,
आजादी की अमृत महोत्सव पर हमें गर्व होना चाहिये। 
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
आजादी की भावना को हमें जीवंत रखना है।
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
स्वतंत्रता की मशाल जलाए रखना है।
सुनीता गुप्ता कानपुर

   3
3 Comments

kashish

29-Sep-2024 02:51 PM

Amazing

Reply

Arti khamborkar

21-Sep-2024 09:12 AM

wow

Reply

madhura

14-Aug-2024 07:23 PM

V nice

Reply