Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय निर्माण विधया

*निर्मल विद्या*

*श्री कार्तिकेय (दाहिने मूलाधार चक्र) का महत्व।*

– हमे सर्वदा भान होना चाहिए दाहिना मूलाधार चक्र श्री कातिर्केय का निवास स्थल है, और वह ही हमारी रक्षा करते हैं आसुरी शक्तियों से।

– दाहिना मूलाधार चक्र ही ज्ञान को प्रकाशित करता है और श्री गणेश के प्रति समर्पण विकसित करता है।

–  दाहिना मूलाधार इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 11 एकादश रुद्रों में से दो रुद्र श्री गणेश एवं श्री कार्तिकेय हैंI रुद्र हमारी राक्षसी शक्तियों से रक्षा करते हैं और हमें शक्ति प्रदान करते हैं बाधाओं से लड़ने की। इसीलिए दाहिना मूलाधार और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है इड़ा नाड़ी के शुद्धिकरण और सशक्तिकरण के लिए।

– ऐसा अनुभव किया गया है कि जब हमारे दाहिने मूलाधार चक्र में सुधार होता है तो बाँये स्वाधिष्ठान चक्र की पकड़ ढीली होती है।

– श्री कार्तिकेय नर्क पर भी दृष्टि रखते हैंI श्री भैरवनाथ प्रेत बाधा से लड़ते लड़ते दाहिने मूलाधार चक्र तक आते हैं और श्री कार्तिकेय के साथ समन्वय में काम करते हैं, हमारी सूक्ष्म प्रणाली में निहित बाधाओं को विफल करने के लिए और उन्हें वापस नर्क में भेजने के लिए जहाँ से वो आई थीं।

– श्री कार्तिकेय की शक्ति हमारी अबोधिता का संरक्षण करती है इसीलिए भी अत्यावश्यक है। जब कुंडलिनी माँ त्रिकोणाकार अस्थि से उठ कर सहस्त्रार की ओर अग्रसर होती है, दाहिना मूलाधार चक्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,कुंडलिनी की राह में आने वाली पकड़ से मुक्ति दिलाने में।

– यह देखा गया है कि जब दाहिने मूलाधार में सुधार होता है तो हमारी दायीं नाड़ी में भी सुधार होता है दो कारणों से,चूंकि मूलाधार आज्ञा चक्र से सीधे जुड़ा है तो दाहिने मूलाधार मेंसुधार होने से दाहिने आज्ञा चक्र में भी सुधार होता है,और वह भाल पर स्थित अहंकार को नियंत्रित करने वाले रुद्र की भी मरम्मत करता है। (मस्तक पर स्थित 11 रुद्रों में से दो रुद्र अहंकार और प्रतिअहंकार को नियंत्रित करने का काम करते हैं)

– अहंकार घटने से हमारे अंदर श्रद्धा और प्रज्ञा (प्रकाशित ज्ञान) का विकास होता है।

*अब सहजयोग परिवार की सभी सूचनाएं/गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए आप SAHAJAYOGA WORLD व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।*👇🏻

https://whatsapp.com/channel/००२९वाकलण७२ज्जकपिस्फ्६ड़ब्३व

Sunita gupta kanpur

   3
2 Comments

Babita patel

17-Jan-2025 07:27 PM

👌👌

Reply

kashish

29-Sep-2024 02:43 PM

V nice

Reply