Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु विषय पूरा चान्दं़

पूरा चाँद निकल आया है आज रात में,
अपनी चमक से जगमगाता है ये सारी दुनिया को।
उसकी रोशनी में हर चीज दिखाई देती है साफ,
और दिल में एक अजीब सी खुशी और सुकून भर जाता है।

पूरा चाँद निकल आया है आज रात में,
अपनी खूबसूरती से सबको मोहित किया है।
उसकी चमक से ये दुनिया और भी सुंदर दिखाई देती है,
और दिल में एक गहरा प्यार और शांति भर जाती है।

पूरा चाँद निकल आया है आज रात में,
अपनी रोशनी से हर किसी को राह दिखाता है।
उसकी चमक से ये जीवन और भी अर्थपूर्ण हो जाता है,
और दिल में एक अनोखा सा सुकून और खुशी भर जाती है।

पूरा चाँद निकल आया है आज रात में,
अपनी सुंदरता से सबको आकर्षित किया है।
उसकी रोशनी में हर चीज दिखाई देती है साफ,
और दिल में एक गहरा प्यार और शांति भर जाती है।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर

   1
1 Comments

Arti khamborkar

19-Aug-2024 09:50 AM

v nice

Reply