Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय डॉक्टर मैंमिना

कोलकाता की सड़कों पर एक दर्दनाक घटना हुई,
डॉक्टर मैमिना की जान गई,
बेरहमी से एक राक्षस ने मारा,
और जीवन का एक सुंदर फूल मुरझा गया,

वह जो जीवन देने का काम करती थी,
खुद की जान गंवा बैठी,
अपने मरीजों को जीवन देने वाली,
खुद जीवन से जुदा हो गई,

उसके हाथों में था जीवन का दावा,
लेकिन एक पल में सब कुछ बदल गया,
बेरहमी और क्रूरता का एक नमूना,
जिसने एक डॉक्टर की जान ले ली,

ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे,
और परिवार को इस दुख को सहने की ताकत दे,
और उस राक्षस को सजा मिले,
जिसने एक डॉक्टर की जान ले ली।
सुनीता गुप्ता का

   8
5 Comments

Babita patel

17-Jan-2025 07:15 PM

👌👌

Reply

kashish

29-Sep-2024 01:17 PM

Fabulous

Reply

madhura

22-Sep-2024 11:26 AM

Fantastic

Reply