कविता
🦋🦋 तितली रानी 🦋🦋
तितली रानी आओ आओ
तितली रानी आओ आओ
दूर न जाओ हमसे ऐसे।
पकड़ें तुमको बोलो कैसे।
आ कर खेलो साथ हमारे।
ख़ुद पर इतना मत इठलाओ।
तितली रानी आओ आओ।
तितली रानी आओ आओ।
पंख तुम्हारे फूलों जैसे।
नाज़ तुम्हारे परियों जैसे।
आकर बैठो पास हमारे।
इतना भी तुम मत इतराओ।
तितली रानी आओ आओ।
तितली रानी आओ आओ।
रस्ते तो हैं सीधे-साधे।
उड़ती हो तुम कैसे-कैसे।
आ जाएगा देखो चक्कर।
इतने भी तुम मत बल खाओ।
तितली रानी आओ आओ।
तितली रानी आओ आओ।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद।
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
Anjali korde
23-Jan-2025 06:03 AM
👌👌👌
Reply
RISHITA
20-Jan-2025 05:39 AM
👌👌👌👌
Reply
Arti khamborkar
19-Dec-2024 03:19 PM
awesome
Reply