लेखनी कविता आरती-18-Dec-2024
नमन मंच
आरती
आरती की ज्योति जलती है भक्ति की भावना को बढ़ाती है ।
देवता की पूजा में आरती
भक्तों की भावना को जोड़ती है ।।
आरती की धुन में खो जाते भक्ति की गहराई में जाते ।
देवता की कृपा की आशा में आरती की ज्योति जलाते ।।
आरती की ज्योति से दिल रोशन भक्ति की भावना से जीवन खिलौना ।।
देवता की पूजा में आरती
भक्तों को शांति और सुख देती ।
आरती आराध्य के प्रति सच्ची होती श्रद्धा ।।
आरती मन तन को पावन करती ।
सारे विकार करती दूर मन का तम मिटाती ।।
अहम मम को दूर करती ये आरती हम भारतीय की पहचान है ।
आरती करते वक्त लगता परमेश्वर की आंखों में सीधा झांक रहे ।।
मेरा आराध्य परमेश्वर देव मुझ से कुछ कह रहा ।
वर्षा उपाध्याय,खंडवा.
Anjali korde
23-Jan-2025 06:00 AM
👌👌👌
Reply
RISHITA
20-Jan-2025 05:36 AM
👌👌
Reply
madhura
07-Jan-2025 04:40 PM
v nice
Reply