Add To collaction

लेखनी कविता -Are you a perfect couple?

Perfect couple 



Perfect couple,
जिसकी कोई परिभाषा नहीं,
त्याग, समर्पण और विश्वास से जुड़ी,
अमर प्रेम की जो गाथा वही,

दो अनजाने, दो अजनबी,
बंधे जब प्रणय सूत्र में,
साथ निभाने सात वचन,
निकल पड़े, नए सफर में,

आपसी समझ, संतुलन से,
बिठाते हैं जो, परस्पर सामंजस्य,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं,मगर फिर भी,
रखते हैं एक दूजे से पूरा समन्वय,

Imperfect होते हुए भी,
देते हैं एक दूसरे का पूरा साथ,
हंसते, खीजते,हर रोज बनाते,
खट्टी मीठी नित नई याद।।

प्रियंका वर्मा
26 /12/ 24

   7
4 Comments

Anjali korde

23-Jan-2025 05:57 AM

👌👌👌

Reply

kashish

22-Jan-2025 01:15 PM

beautiful

Reply

RISHITA

20-Jan-2025 05:32 AM

👌👌

Reply