Add To collaction

तेरा नाम ही मेरी इबादत बन जाए

तुझे देखूँ तो मेरी बातें भंवर जाए,

तेरी सूरत पे हर एक नजर ठहर जाए

कितनी मदहोश कर देने वाली तेरी हैं अदाएं,
मैं जब भी तुझे देखता हूँ, हर पल सँवर जाए

इतनी खूबसूरत कि हद से परे,
जितनी तारीफ करें, उतनी कम पड़ जाए

आसमान के तारे भी तुझसे रौशन नजर आते हैं,
पर चाँद फीका पड़ जाता है, जब तेरा चेहरा मुस्कुरा जाए

तेरे होठों की मुस्कान मेरे हर दर्द को मिटा देती है,
जैसे जीवन को नई राह और उम्मीद दिखाती जाए

चाय की वो प्याली खास बन जाती है,
जब तेरे साथ बैठकर उसे चखते जाए

ये दुनिया रोशन लगती है तेरे साथ चलते हुए,
तू हर कदम पर मेरे हौसले को नई उड़ान भरती जाए 

अब तुम साथ हो तो क्या ग़म है,
यू ही सफर में हरदम रहना मेरा जीवन निखर जाए 

तेरे इश्क़ में खुद को भुला बैठे हैं,
अब तेरा नाम ही मेरी इबादत बन जाए 

   3
4 Comments

hema mohril

26-Mar-2025 05:07 AM

awesome

Reply

kashish

09-Feb-2025 07:45 AM

👌👌

Reply

Babita patel

03-Feb-2025 08:07 PM

V nice

Reply

SHAYAR VISHU KING

05-Feb-2025 05:04 PM

Thank you

Reply