Add To collaction

रंगों की खुशबू

मेरी हर सूरत में तू हसीं रंग आता है,

जब भी मिलूँ तुझसे, इश्क़ का रंग आता है।


चाँद भी फीका पड़े तेरी आभा के आग़ोश में,
जब तेरा चेहरा गुलाब रंग आता है।


ख़ूब होली के रंग खेलेंगे तेरे संग,
पिया, इस बार तेरे घर प्रेम रंग आता है।


तेरे होठों की मुस्कान से महकता है जहाँ,
जब फागुन की रुत में, इश्क़ रंग आता है।


मिठाई का डब्बा लाया है वादा नया,
शगुन की थाली में छुपा प्यार रंग आता है।

   1
2 Comments

hema mohril

24-Mar-2025 03:05 AM

v nice

Reply

SHAYAR VISHU KING

26-Mar-2025 12:46 AM

Thank you

Reply