Add To collaction

बेवफा हूं मैं

     || बेवफा हूं मैं ||



    मुझ से दिल ना लगाओ, बेवफा हूं मैं 
    तुमको एक रोज तन्हा कर जाऊंगा..
   आज तेरी आंखों में, कुछ ख्वाब, कुछ उम्मीदें है
   कल इन आंखों में, मैं सिर्फ पानी भर जाऊंगा...

     मैं दुखों से भरा, एक गहरा समंदर हूं
   खुशियों का पल नहीं, जो पलभर में गुजर जाऊंगा...
   किसी हकीम वैध के पास, इलाज नहीं मेरे जख्मों का
   आज, कल, क्या पता, किस वक्त मर जाऊंगा...

_______________ IG -    @vijaykumar_sahil 

   0
0 Comments