सन्देश
जीवन का हर पल देता सन्देश,
कुछ नया सिखाता कुछ नया बताता,
चलता रहता निरन्तर यह वेग।
जिसको चाह है कुछ करने की,
होड़ लगी जीवन मे आगे बढ़ने की,
सबको लगी है रेस।
सबकी एक राह सबका एक ठिकाना,
फिर भी बन्दा सच जानके अनजाना,
सबका वो ही देश।
सोच समझकर चल ,
न अपना ईमान बदल,
न ला मन मे आवेश।
ऋषभ दिव्येन्द्र
02-Nov-2021 01:29 PM
खूब लिखा आपने 👌👌
Reply
Swati chourasia
01-Nov-2021 07:45 PM
Very nice 👌
Reply
🤫
01-Nov-2021 06:22 PM
..👌
Reply