मैं मुसाफिर तू है रास्ता धूप-छाँव सा अपना वास्ता
हर दुआ में मैं मांगू इनायत तेरी, हर घड़ी करूँगा हिफाजत तेरी
रखना है तुझको बस सदाओं में, मैं हुआ तेरा, तू है अमानत मेरी !
तेरे आँसू सह न पाँऊँ, दर्द में अपना कह न पाऊँ
कह दे तो कुछ ना बोलू, जब हाँ कर दे तो पट खोलू
अब तो लगने लगी है आदत तेरी, मांगूँगा बस मै इजाजत तेरी
रखना है तुझको सदाओं में बस, मैं हुआ तेरा तू है अमानत मेरी !
जब तू ना बोले डर जाता हूं, तुझे खोने से घबराता हूँ
जो ना हो मेरे साथ कोई, तुझे साथ वहां मैं अपने पाता हूं
हर घड़ी अब चाहिये सोहबत तेरी, तेरे होने होती है राहत बैरी
रखना हैं तुझको सदाओं में बस मैं हुआ तेरा तू है अमानत मेरी !
#MJ
MANOJ KUMAR "MJ"
DATE 09/11/2021
★ तू अमानत मेरी ★
Seema Priyadarshini sahay
10-Nov-2021 05:12 PM
वाह बहुत खूबसूरत
Reply
Niraj Pandey
10-Nov-2021 10:13 AM
बहुत खूब
Reply
Swati chourasia
10-Nov-2021 06:29 AM
Very nice 👌
Reply
मनोज कुमार "MJ"
10-Nov-2021 07:06 AM
Thanks
Reply