Harpreet Kaur

Add To collaction

मैं और मेरी मां का रिश्ता

मैं और मेरी मां का रिश्ता
है बड़ा अनोखा,
मेरी मां मेरा रखती बड़ा ध्यान,
कोई भी त्रुटि होने पर मुझे समझाती
प्यार से मुझे निखारती,
हर पल मेरा साथ निभाती,
भूख न लगने पर खाना खिलाती,
मैं और मेरी मां का रिश्ता है निराला
जिसने हर कदम मुझे सम्हाला।
मेरी मां मेरी आंखो मे आंसू आने नही देती,
दुनिया की हर खुशी मुझे देना चाहती है।
अपनी आंखों से अश्क बहाकर
अपने आप से जुदा करती है।
फिर भी हर पल मेरे लिए दिल से
हमेशा दुआ करती है।

   23
7 Comments

लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

HENA NOOR AAIN

24-May-2022 09:59 AM

Nice

Reply

Muzamil- م ز م ل

15-Aug-2021 08:10 AM

Beautiful

Reply