नफ़रत की फसल
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
इन हसीं वादियों को !
वीरां न होने देंगे !!
तेरे नापाक मंसूबो को !
साकार न होने देंगे !!
तेरी कठपुतलियों के हाथों की !
अब कठपुतली कश्मीर न होने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
पाक नाम नापाक कर्म !
आतंकवाद को दिया जन्म !!
हिजड़ो की सियासत में !
बड़बोलो का रहा चलन !!
आतंकवाद की बैसाखी से !
अब देश न तेरा चलने देंगे !!
किस्तों की यह सांसे भी !
अब न तुझको मिलने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
अवाम भूख से तड़प रही !
रोटियों को तरस रही !!
कश्मीर की चाहत तेरी !
देश तेरा निगल रही !!
भीख मिले हथियारों पे !
सेना तेरी उछल रही !!
कटोरा लिए जो घूम रहा !
अब भीख भी न मिलने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
दहशतगर्दों की फौज में !
अब दहशत हमारी है !!
कश्मीर की बात अलग !
अब पीओके की बारी हैं !!
आध, पाव का जुमला तेरा !
अवाम के आगे लाचारी है !!
पीओके पे जुल्म तेरा !
अब और न होने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
जब शपथ उठाई मोदी ने !
सांसे तेरी अटक गईं थी !!
पुलवामा के प्रतिशोध की ज्वाला !
हर दिल में धधक गई थी !!
छप्पन इंच का सीना !
सिंह बन जब दहाड़ा था !!
हिन्द के शेरों ने !
घर में घुसकर ही मारा था !!
पीट पीछे वार करें !
न यह दस्तूर हमारा है !!
जब भी दुश्मन ने ललकारा है !
घर में घुसकर ही मारा है !!
अभिनंदन जो वापस सौंपा !
वो खौफ हमारा था !!
नक्शे से ही मिट जाता !
गर जो न कहना माना था !!
गर गलती फिर से दोहराई !
उस रात की सुबह न होने देंगे !!
आतंकवाद की भाषा में !
अब कोंई बात नहीं होने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
शांति को हमारी कमजोरी मानता आया !
दोस्ती की पीठ में खंजर घोंपता आया !!
शराफत से तू हमारी खेलता आया !
किराए के टटूओं पे भौंकता आया !!
गिरवी रख दिया वतन तुन्हे !
पीओके नीलाम नहीं होने देंगे !!
हिन्द की उस धड़कन को !
गुलाम नहीं होने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
विस्तारवाद, आतंकवाद !
एक तरफ मजहबी उन्माद !!
मानवता के लिए !
यह है एक अभिशाप !!
विस्तारवाद के कदमों को !
अब और न हम बढ़ने देंगे !!
आतंकवाद के कदमों को !
सरजमीं पे अपनी कदम नहीं हम रखने देंगे !!
मजहबी उन्माद वतन में अपने !
अब नहीं हम पनपने देंगे !!
नफरत की फसल तुझको !
अब और न बोने देंगे !!
विपिन बंसल
Seema Priyadarshini sahay
16-Nov-2021 09:00 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Swati chourasia
15-Nov-2021 07:32 PM
Very beautiful 👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
Reply