Taruna Sharma

Add To collaction

माँ

माँ के मातृत्व का नहीं कोई सार
अनंत है अपार है मातृत्व का आधार
सम्मान है अस्तित्व को तुम्हारे कोटि
कोटि प्रणाम।
तुम हो जीवन दायनी तुमसे ही है
सृष्टि का आधार।
होता तुममें सभी देवियों का वास
माँ शब्द की व्याख्या जब भी होती
शब्दों की कमी ही रह जाती। 

   16
1 Comments

OMESHWAR PATHAK

14-Apr-2021 09:18 AM

maaa ati sunder rachna

Reply