फ़ायदा
फ़ायदा:-
अपने "GENDER" , अपने स्त्री होने का ग़लत लाभ उठाने की आवश्यकता नहीं है । स्त्री अपने आप में एक सशक्त शक्ति है । फ़िर क्यों वह ये सब कर रही है ?!?
कल एक पार्टी के दौरान दो लड़कियों की बातें सुनी । उनका मानना था, कि लड़की हो तो उसका सब तरह से फ़ायदा उठाओ । अरे..... यह कौनसी बात है ?!?
सच में नारियों की ऐसी मानसिकता जब भी मेरे समक्ष आती है, तो मुझे बेहद दुःख होता है, पीड़ा होती है ।
"नारी तू कल्याणी,
नारी तू लक्ष्मी,
नारी तू शक्ति।"
क्या ये सब बातें अब किताबों में ही पढ़ने को मिलेंगी ! ऐसी बात नहीं है कि हर नारी की सोच ऐसी ही होती है, परंतु, एक नारी की ऐसी सोच पर मुझे ऐतराज़ है !
क्या ज़रूरत है किसी का ग़लत फ़ायदा उठाने की, उसकी भावनाओं से खेलने की ?
जहां एक तरफ़ नारी के सशक्त कदमों की आहट से धरती गूंज़ रही है, वहीं दूसरी ओर नारी स्वयं को भूल जाती है ।
उस समय ज़रूरत है नारी को स्वयं के अस्तित्व और शक्ति के ज्ञान की । 21st centuary का मतलब स्वयं को अंधेरों में खोना नहीं, अपितु स्वयं को प्रकाश में लाकर, स्वयं का साक्षात्कार करना है । उन अंधेरों से जीतना है, जो हमें ख़ुद को खोने एवम् भटकने पर मजबूर कर देते हैं ।
ज़रूरत है तो अंधेरों में दीया जलाकर जगमगाने की।
~मुझे फ्रक है कि मैं एक नारी हूं ।
Aliya khan
19-May-2021 09:02 PM
👏👏👏👏
Reply
Swati Sharma
20-May-2021 07:15 PM
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Reply
Mr.RED(मनोरंजन)
19-May-2021 08:51 PM
Jyada achha hai
Reply
Swati Sharma
20-May-2021 07:15 PM
Dhanywaad
Reply
Nisha
01-May-2021 11:46 AM
Bhut achcha lekh hai
Reply
Swati Sharma
02-May-2021 09:06 PM
आपका हार्दिक आभार
Reply