जयतु मात हिंदी!
निर्मल सागर सी भाषा हिंदी है
मां भारती के माथे की बिंदी है।
गंगा सी पावन, हिमालय सा दृढ़
संस्कृति, संस्कार सुहावन हिंदी है।
बोली वही जो जन जन को भाए
बोल वहीं जिसे सुन मन खिल जाए
पुष्प खिलें दुर्लभ, जिस बगिया में
प्रेम अंकुरित वह उपवन हिंदी है।
सुगंधित होती है जिससे तपोभूमि
यह वीरों की भाषा,वीरों की जननी
देव भी स्वयं आ जिसे धारण करते
वह विशुद्ध ज्ञान तपोवन हिंदी है।
हिंदी की महिमा अतुल्य,कोश अपरंपार
सब दिखावा छोड़ हिय की सुनो पुकार
हिंदी का करो सम्मान, आत्मसात कर बढ़ाओ ज्ञान
याद रखना सदा, हमारी जननी मात् हिंदी है।
#MJ
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🥰🥰🙏🙏
परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि हिंदी केवल हिंदी दिवस तक सीमित न रह जाए, हिंदी हमारी आत्मभाषा है, हमारे हृदय की भाषा है, यह पूर्णतः तभी सम्मानित होगी जब हम किसी के सामने हिंदी बोलने से झिझकना या खुद को छोटा मानने जैसी सोच और विकारों को स्वयं से पूर्णरूपेण अलग कर देंगे।
हिंदी ऐसी भाषा है, जिसने अपने विशाल सागर रूपी कोश में अन्य भाषाओं के कंकर, पत्थर, मोती, रेत सभी को समाहित किए हुए है।
मात् भारती का कल्याण, मात् हिंदी के उत्थान में ही निहित है, जब हम स्वयं की बोली, भाषा एवम् अपनी प्राचीनता पर गर्व कर सकेंगे, तभी ये विश्व हमारी शक्ति को समझेगा और झुककर नमन भी करेगा! मन में उभरती हुई हीन भावनाएं मनुष्य को दुर्बल बना देती है, ऐसे में स्वयं सिंह भी गीदड़ को शक्तिशाली मान बैठता है, जबकि यह सर्वसिद्ध है कि शेर की दहाड़ सुनकर अन्य सभी जैसे कहीं दुबक कर बैठ जाते, आवश्यकता है तो केवल अपनी शक्ति को पहचानने की।
मुझे हिंदी से अथाह प्रेम है, मैंने बहुत सारी कविताएं पूर्णतः हिंदी में लिखा है, यही नहीं मैंने "महारक्षक" जैसी कहानी को भी लगभग पूर्णतः शुद्ध हिंदी में लिखने का प्रयास किया है।
आइए हिंदी दिवस को बड़े ही प्रेम एवम् सम्मान से मनाएं, और यह संकल्प लें कि कही भी, कभी भी, किसी के भी सामने हिंदी बोलने में जरा सा भी नहीं झिझकेंगे। यही हमारी सभ्यता, संस्कार, संस्कृति, प्रकृति और प्राचीनता का द्योतक है। आज आधुनिक बनने के नाम पर स्वयं की बोली भाषा और संस्कृति का जो अपमान और उपहास किया जा रहा है, उसका विरोध करें एवं गर्व के साथ हिंदी बोलें।
जयतु मात हिंदी!
मनोज कुमार "MJ"
kashish
03-Feb-2023 02:20 PM
nice
Reply
Sachin dev
30-Dec-2022 06:35 PM
Nice
Reply
डॉ. रामबली मिश्र
30-Dec-2022 06:07 PM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply