Sonia Jadhav

Add To collaction

डांसिंग कपल - ए लव स्टोरी भाग 1

तारा नटराज डांस स्कूल में कंटेम्पररी डांस सीखती है, जहाँ अमर भी डांस सीखने आता है। दोनों में कुछ खास बनती नहीं है लेकिन दुश्मनी भी नहीं है।

डांस प्रैक्टिस के बाद अमर अपने दोस्तों से बात करता हुआ….. यार यह तारा अपने आपको समझती है क्या, जब देखो हर बार डांस में मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करती है। देखने में तो चुहिया सी है।

रोहन और विजय हँसने लगे…..चुहिया कहाँ है यार अमर वो, इतनी सुंदर तो है दिखने में…..लंबी, छरहरी, बड़ी-बड़ी आँखें, हाँ थोड़ी सी सांवली है बस।

अमर कहने लगा….मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है तारा की शक्ल में, बस मुझे उसके अड़ियलपने से चिढ़ है।

तभी तारा आ जाती है और अमर को देखकर मुँह बना लेती है।

डेविड सर आने वाले होंगे ….. चलो हम सब मिलकर तब तक डांस प्रैक्टिस कर लेते हैं।

अमर कहता है……हम सब तो कर चुके हैं अपनी-अपनी प्रैक्टिस, तुम अपनी कर लो… वैसे भी तुम देर से आई हो आज।

तारा गुस्से में पांव पटकते हुए वहाँ से चली जाती है और अकेले ही डाँस करने लगती है
अमर भी उसके पीछे-पीछे आता है और उसे चुपके से डांस करते हुए देखने लग जाता है।

एक ही स्टेप पर बार-बार गलती कर रही होती है, तभी अमर आता है पीछे से और उसके हाथ को अपने हाथों में लेकर उसके साथ डांस करने लग जाता है।
अमर के छूते ही तारा जोर से चिल्लाती है …. दूर हटो मुझसे।

देखो तारा मुझे तुम्हें छूने में कोई दिलचस्पी नहीं है, बस तुम्हारे स्टेपस गलत जा रहे थे, वही ठीक करने की कोशिश कर रहा था।

वैसे तुम्हें मुझसे प्रॉब्लम क्या है तारा?
तारा मन ही मन….. यह तो मुझे भी नहीं पता, शायद यह डांस स्कूल का सबसे अच्छा डांसर है, इसलिये मुझे इससे चिढ़ होती है।

तारा बिना कुछ जवाब दिए वहां से चली जाती है।

घर पहुंची तो देखा डांसिंग कपल डांस शो का विज्ञापन आ रहा था। 5 लाख का इनाम था।
तारा की बहन जूही ने कहा…… तारा तू इस डांस शो में भाग क्यों नहीं लेती, कब तक यूँ ही डांस करती रहेगी? अच्छा मौका है अपनी प्रतिभा को दिखाने का और रिश्तेदारों का मुँह बंद करने का।

जूही मेरी बहन तू बात तो ठीक कह रही है लेकिन इस डांस शो के लिए कपल चाहिए जो डेट कर रहे हों। अब मैं तो सिंगल ठहरी।
मेरे पास एक आईडिया है तारा…….
हाँ बोल जूही…..

तेरे डांस स्कूल में वो लड़का है ना अमर, उससे बात क्यों नहीं करती? तू और वो कुछ दिनों के लिए कपल बन जाओ और डांस शो जीतने के बाद ब्रेक अप हो गया कहकर एक दूसरे को छोड़ देना। तेरा भी फायदा है इसमें और उसका भी।

जूही लेकिन वो मुझे बिलकुल पसन्द नहीं है।
तारा तुझे सच में प्यार करने के लिए थोड़ी ना कह रही हूँ, नाटक करने के लिए कह रही हूँ पागल। अमर बेस्ट डांसर है तेरे स्कूल में, उसके साथ जोड़ी बनाकर डांस करेगी तो शत प्रतिशत चांस है कि तू जीत जाए। बोल क्या कहती है……
सोचने दे जूही और वैसे भी वो कौन सा मान जायेगा। आज वैसे ही अमर से मेरी झड़प हो गयी थी डांस स्कूल में।

तारा यह सब भूल कर यह सोच अमर को मनाना कैसे है….
ठीक है जूही अब ये भाषण बंद कर मुझे चैन से सोने दे। अगर अमर मान गया तो ठीक है नहीं तो वो अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते।

© सोनिया जाधव

   17
4 Comments

Kavita Jha

04-Mar-2022 03:06 PM

बहुत ही सुन्दर कहानी की शुरुआत 👌👌

Reply

Arshi khan

17-Dec-2021 09:01 PM

एक अच्छी कहानी की शुरुआत ... वैसे ये नृत्य और उससे जुड़ी कहानियां अक्सर प्रचलित ही होती है।

Reply

Karan

13-Dec-2021 12:37 PM

👏👏

Reply