Sonia Jadhav

Add To collaction

डांसिंग कपल - ए लव स्टोरी भाग 2

भाग 2
अगले दिन सुबह तारा डांस क्लास के लिए निकल जाती है। रास्ते में उसे अमर मिल गया बाइक पर जाते हुए, उसने हाथ दिखाकर उसको रोक लिया।
अमर ने जैसी ही बाइक रोकी, तारा उसकी बाइक पर जाकर बैठ गई और कहने लगी चलो बरिस्ता चलते हैं कॉफ़ी के लिए, मुझे तुमसे कुछ जरुरी बात करनी है।

अमर को कुछ समझ नहीं आ रहा था ये चल क्या रहा है। लेकिन वो कुछ बोला नहीं….चुपचाप बाइक जाकर बरिस्ता के आगे रोक दी। अमर ने जैसे ही हेल्मेट उतारा तो तारा उसे कुछ मिनट तक लगातार घूरती रही और मन ही मन सोचने लगी…..देखने में तो अच्छा है अमर और डांस भी बढ़िया करता है। इसके साथ तो मेरी जोड़ी परफेक्ट रहेगी।

अमर ने जोर से चुटकी बजाई उसके आगे….. ओ तारा दिन में तारे देख रही है क्या, एक शरीफ लड़के को ऐसे क्यों घूर रही है और मुझे इस कॉफ़ी शॉप में क्यों लायी है?

तारा एकदम झेंपते हुए…. अंदर चल सब बताती हूँ।
तारा ने अंदर जाकर 2 कॉफ़ी आर्डर की और डांसिंग कपल डांस शो के बारे में बताने लगी।

मुझे पता है तारा…….इस बारे में। यह शो कपल्स के लिए है, हमारे लिए नहीं है।
देख अमर 5 लाख का इनाम है। क्या हुआ अगर हम कपल नहीं है, अभिनय तो कर सकते हैं ना कपल बनने का। हम कह देंगे हमने अभी-अभी डेट करना शुरू किया है, पहले हम सिर्फ फ्रेंड्स थे लेकिन अब हम कपल हैं।
अमर के होंठों पर शरारत भरी मुस्कुराहट तैर कर गयी। ओह तो तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हो……

बिलकुल भी नहीं….मुझे तुम्हारी गर्लफ्रेंड बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम बस अभिनय करेंगे कि हम गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं और शो जीतने के बाद अपने-अपने हिस्से की प्राइज मनी लेकर अलग हो जायेंगे… कह देंगे कि ब्रेक अप हो गया।
तुम तो बड़ी तेज़ हो तारा…. सारी योजना बनाकर आयी हो।

देखो अमर इसमें दोनों का फायदा है….पैसे के साथ-साथ हम मशहूर भी हो जायेंगे और इससे हमारे करियर को भी मजबूती मिलेगी।
अमर सोचते हुए….. बात तो ठीक कह रही हो तुम तारा। ठीक है बोलो फॉर्म भरने कब चलना है?

अभी चलते है अमर, लेकिन एक बात और डांस स्कूल में हमें सबको विश्वास दिलाना होगा कि हम अब एक कपल हैं ताकि बाद में कोई हमारा सच रियलिटी शो में जजो के सामने ना ला सके।
ठीक है तारा कल डांस स्कूल में मैं सबके सामने तुम्हें प्रोपोज़ कर दूंगा और उसके बाद से हमें हर जगह साथ ही दिखना होगा और प्लीज तुम मुझसे प्यार से बात करना, अड़ियलपना मत दिखाना।

अमर….तुम्हें मैं अड़ियल दिखती हूँ क्या?
हाँ तारा…..
तारा मुँह बनाते हुए….ठीक है। मन ही मन सोचते हुए…… पैसों के लिए अब गधे को भी बाप बनाना पड़ेगा, क्या दिन आ गए है मेरे।

तारा और अमर ने डांस शो का फॉर्म भर दिया था और अमर भी उसे सबके सामने प्रोपोज़ कर चुका था। दोनों अब गलफ़्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह व्यवहार करते थे सबके सामने लेकिन अकेले में हालात पहले जैसे ही थे।

शो का ऑडिशन 15 दिन बाद था और दोनों जी-जान से ऑडिशन की तैयारी कर रहे थे।

"हो सुन साथिया, माहिया बरसा दें इश्का की स्याहियां" गाने पर अमर और तारा ने मिल कर डांस सेट किया था।
तारा अमर की हर बात सुनती थी डांस को लेकर क्योंकि उसका एक ही मकसद था…. जैसे भी हो डांस शो जीतना। यही हाल अमर का भी था। साथ में डांस प्रैक्टिस करते-करते उनके बीच की बर्फ पिघलने लगी थी, उनमें धीरे-धीरे दोस्ती होने लगी थी।

अमर कुछ तारा के डांस में गलती निकालता था तो वो उससे चिढ़ती नहीं थी। अमर के साथ डांस कर-करके वो जान चुकी थी कि अमर वाकई में डांस का गुरु है और उसने अमर को डांस पार्टनर बनाकर एकदम सही निर्णय लिया है।

© सोनिया जाधव

   15
5 Comments

Arshi khan

17-Dec-2021 09:02 PM

ओहो दोस्ती का आगाज़ होने लगा दोनो में, इंट्रेस्टिंग.. ओस और किरण 😁😁

Reply

Karan

13-Dec-2021 12:39 PM

Achchi kahani ja rahi h

Reply

fiza Tanvi

11-Dec-2021 04:13 PM

Good

Reply