Sonia Jadhav

Add To collaction

सामान

मैं बेचैन सी ख़्वाबों को तलाश रही थी इधर-उधर,
कुछ तकिये के नीचे मिले भीगे हुए,
कुछ डायरी के पन्नों में अधूरे पड़े हुए।
उम्मीदों की धूप लगा दूँ इन्हें क्या,
या दीमक की तरह सड़ने दूँ?
क्या खोल दूँ जंजीरें मन की ,
खुद को आसमाँ में उड़ने दूँ?
हर बार खुद से सवाल करती हूँ,
जैसे ही सुनती हूँ कमरे में तुम्हारे आने की आहट,
मैं चुपचाप सी कोने में, 
किसी सामान की तरह सिमट जाती हूं।

❤सोनिया जाधव
#लेखनी प्रतियोगिता

   14
8 Comments

Farhana ۔۔۔

14-Dec-2021 05:01 PM

Waao

Reply

Shrishti pandey

13-Dec-2021 11:57 PM

Nice one

Reply

Niraj Pandey

13-Dec-2021 11:53 PM

बहुत खूब

Reply