Rekha mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -15-Dec-2021

        याद होगा

हाँ हो सकता है तुझे याद नहीं मैं 
पर साथ बिताया वक्त तो याद होगा ही। 
हाँ हो सकता है तुझे याद नहीं मैं 
उस वक्त का एहसास तो तुझे याद होगा ही 
मैं मानती हूँ मुझे भूल गया तू, 
तो मेरा वो  मुड़कर देखना तो याद होगा ही। 
बेशक तू दुनिया को बता मुझे भुला दिया 
पर चुपके से मेरी आई डी देखता होगा ही। 
चल मान लिया तू दूर है 
चल मान लिया मैं दूर हूँ 
मेरे बारे में सोचता तो होगा ही। 
मैं मान ही नहीं सकती तू भूल जाए 
क्यूंकि ठुकराया तो मैने था, 
तो उस ठुकराए जाने का अंदाज तो याद होगा ही। 
मैं नहीं मेरा दूर जाना तो याद होगा ही। 

By-Rekha mishra 

   17
6 Comments

fiza Tanvi

15-Dec-2021 07:15 PM

Bahut khub

Reply

Ravi Goyal

15-Dec-2021 06:35 PM

वाह बहुत खूब 👌👌

Reply

Pallavi

15-Dec-2021 06:32 PM

Nice

Reply