Rhyme

Add To collaction

यादें

 यादें जो यह आई है,

 संग अपने कुछ, खुशनुमा मौसम की बौछार लाई है।
 कुछ बीते पलों को याद दिलाने ,
अतीत की यादों का यह आमंत्रण लाई है ।
हमें खुशहाल बनाने की कोशिश में आई है ,
याद जो यह आई है,
किसी सपनों में हमको ले जाएगी।
हमको थोड़ा यह  हसायेगी,
फिर अपनी यादों में ही रुलाएगी,
ऐसे ही  यह  सब में समाएगी ,
अपने आने का एहसास  दिलाएगी।


-- Rhyme Nigam "shaivalika"

   24
8 Comments

Deepak Dangaich

27-Oct-2021 09:26 PM

Nice kabita

Reply

आयुषी सिंह

06-Jul-2021 06:52 PM

बहुत खूब आपने

Reply

Swati Sharma

20-May-2021 07:23 PM

Ati uttam

Reply