Rhyme

Add To collaction

लक्ष्य

यह एक छोटी जंग ही तो है,
 तुम जीत ही जाओगे ।
बस तुम कहीं थम ना जाना ,
वही तुम् हारे हुए कहलाओगे।
 एक काल ऐसा भी आएगा,
 जहां वह तुमको बलशाली कहलाएगा। 
बस तुम उस घमंड  की चादर में उतर मत जाना ,
वही तुम्हारा बल पिघल जाएगा ।
मानो अगर तुम कमजोर पड़ जाओ,
  यूं ही घबरा मत जाना।
 तुम अच्छाई की रोशनी हो ,आगे कदम तुम बढ़ाओ,
 "मैं जीत ही जाऊंगा" ,बस इतना तुम दोहराना।
 
-- Rhyme Nigam  "Shaivalika "

   3
0 Comments