Simran Ansari

Add To collaction

Exposed part : 2




"रोहित! आप तैयार हो गए ना, जल्दी करिए नहीं तो अपनी मीटिंग में आप खुद ही लेट हो जाएंगे।" - अवनी ने मिरर में खुद को देखते हुए अपनी ड्रेस ठीक करते हुए कहा

"हां बाबा, हो गया मैं रेडी; वैसे भी तुम लेडीज़ ही लेट करते हो.... हम मेन वैसे भी जल्दी ही तैयार हो जाते हैं!" - रोहित ने जवाब दिया 

"मैं तो कब की रेडी हूं; मेरे घर में ना कुछ उल्टा ही सिस्टम है, हम दोनों में आपको ज्यादा देर लगती है, मुझे नहीं..." - अवनी ने मुस्कुराकर रोहित की टांग खिंचाई करते हुए कहा।

"ओहो ! मैडम को देखो तो ज़रा, ऐसे तैयार हुई है जैसे किसी पार्टी में जा रहे हैं ; याद है ना बिजनेस मीटिंग में जाना है।" - रोहित ने कहा

"हां, हां, मुझे सब याद है चलो तुम अब" - अवनी ने उसकी बात पर ध्यान ना देते हुए कहा

इतना कहकर वह दोनों अपने रूम से बाहर आ गए और फिर एक साथ ही घर से बाहर भी आ गए, जहां पर विशाल पहले से ही कार में उन दोनों का वेट कर रहा था।

उसे देखकर रोहित चौकते हुए बोला - "अवनी तुमने बताया नहीं, विशाल भी हमारे साथ आ रहा है, मीटिंग के लिए।"

"अब इसमें बताना क्या; वह तो आप ही की कंपनी में इंटर्न है, तो ऐसी बिजनेस मीटिंग्स में जाएगा, तभी तो सीखेगा चलिए; जल्दी से अंदर बैठिए!" - अवनी ने लगभग रोहित को कार की बैक सीट पर पर धकेलते हुए कहा

जिससे कि रोहित लगभग लड़खड़ा गया और गिरता हुआ सा सीट पर बैठते हुए अवनी से बोला - "ओह रिलैक्स, चिल यार!"

रोहित के ऐसा बोलने से अवनी को भी यह एहसास हुआ कि वह एक्साइटमेंट में कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी कर रही है, कहीं रोहित को शक हो गया, तो सारा प्लान बर्बाद हो जाएगा।

यह सब मन में सोच कर बोली - "अच्छा ठीक है यार! चलो अब साइड हो, मुझे भी बैठने दो।"

उसके बाद वो तीनों कार में बैठकर मूनलाइट क्लब व पार्टी हॉल पहुंचे: यहां पर पहुंचते पहुंचते उन्हें लगभग 10:30 बज चुके थे और उसके बाद वहां पहुंचते ही रोहित ने सवालों की झड़ी लगा दी - "कहां है मीटिंग? कितने बजे है? मीटिंग वाले लोग कब तक आएंगे, अवनी?"

अवनी और विशाल ने उसके सवालों से परेशान होकर एक दूसरे की ओर देखा और फिर अवनी ने रोहित से कहा - "चिल यार! रोहित, अभी आ जाएंगे क्लाइंट; वेट तो करो थोड़ा"

"यह लीजिए भैया; जब तक आप एक ड्रिंक कीजिए" - अपने हाथ से एक गिलास विशाल ने रोहित के हाथ में पकड़ाते हुए कहा

ड्रिंक खत्म करने के बाद रोहित वॉशरूम की तरफ जाने लगा तो विशाल ने उसे कहा - "भाई , हमारा एक स्पेशल रूम यहां हमेशा बुक रहता है; तो आप वही वॉशरूम यूज कर लो ना!"

"अरे हां विशाल ! तुमने अच्छा याद दिलाया।" इतना कहकर रोहित अपने की तरफ चला गया, उसका सर घूम रहा था; शायद ड्रिंक करने की वजह से तो वह वॉशरूम से निकलकर वही बेड पर लेट गया, तभी विशाल ने रूम का गेट बाहर से लॉक कर दिया।

उसे ऐसा करते देख अवनी दौड़ कर उसके पास आई और उससे पूछने लगी - "यह क्या कर रहे हो विशाल? रोहित का बर्थडे है और उसे ही रूम में लॉक कर दे रहे हो।"

"अरे भाभी! आप ना बिल्कुल भोले हो, मैंने ना भैया की ड्रिंक में हल्की बेहोशी की दवा मिला दी थी; जिससे कि अब उन्हें 1 घंटे बाद ही होश आएगा, इसीलिए रूम का डोर भी लॉक कर दे रहा हूं! नहीं तो अपनी सरप्राइज बर्थडे पार्टी का सरप्राइज भैया खुद ही खराब कर देंगे:" - विशाल ने अवनी की बात का जवाब देते हुए कहा

"अरे! लेकिन वो ड्रिंक से कुछ होगा तो नहीं ना रोहित को? पार्टी के वक्त तक होश तो आ जाएगा ना?" - अवनी ने परेशान होते हुए कहा

"अरे नहीं भाभी; कुछ नहीं होगा, चलिए हम लोग चलकर गेस्ट को अटेंड करते हैं!" - विशाल ने जवाब दिया

विशाल और अवनी एक साथ वापस पार्टी हॉल में आ गए, वहां पर अब तक गेस्ट आना भी शुरू हो गए थे; तभी अवनी ने अपनी छोटी बहन मीरा को आते हुए देखा उसे देख कर वह बहुत खुश हुई और बोली - "अरे वाह! तू आ गई, मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी।"

"आती कैसे नहीं दी; मेरे इकलौते जीजू का बर्थडे जो है, वैसे मुझे जल्दी निकलना है, जीजू है कहां? मैं बस उन्हें विश कर दूं और 1 घंटे में मुझे वापस भी जाना है।" - मीरा ने कहा

यह सुनकर अवनी का चेहरा उतर गया और वह बोली - "अरे मीरा, ऐसे कैसे सरप्राइस पार्टी है ये, रोहित को तो बताया तक नहीं है; कम से कम केक कटिंग तक तो रुक जाना"

"ओके दी! आप उदास मत हो, मैं ट्राई करूंगी" - मीरा ने अवनी को खुश करने के लिए कहा

तभी वहां पर कबीर और रागिनी भी आ जाते हैं‌, कबीर रोहित का दोस्त और बिजनेस पार्टनर है और रागिनी उसकी वाइफ है; रागिनी और अवनी भी दोस्त है।

रागिनी आते ही अवनी से पूछती है - "वाओ यार अवनी! तू इतनी अच्छी सरप्राइज पार्टी बिना स्पॉइल हुए अरेंज कैसे कर लेती है?"

अवनी बोलती है - थैंक्स यार! वैसे दिस इज नॉट इजी फॉर मी!"

रागिनी आश्चर्य से पूछती है - "अच्छा वह क्यों?"

अवनी जवाब देती है - "अरे पूछ मत यार! इतने पापड़ बेलने पड़े हैं सरप्राइस को सरप्राइस रखने के लिए और रोहित को तो ड्रिंक्स देकर रूम में लॉक कर दिया।"

यह सुनकर रागिनी और मीरा दोनों हंसते हुए अवनी से कहती है - "रियली ! व्हाट आर यू सेइंग?"

"हां यार" और अवनी भी उन दोनों के साथ हंसने लगती है, तभी वहां पर विशाल आ जाता है और मीरा की तरफ देख कर कहता है - "वैसे यह सब मेरा प्लान था!"

मीरा उसकी बात का लापरवाही से जवाब देते हुए कहती है - "हां तो, कौन सा बड़ा तीर मारा है; गलत काम करने में तो तुम वैसे भी माहिर हो!"

"अच्छा, तो इन जनाब की कारस्तानी है; यह सब" - रागिनी विशाल का कान मरोड़ते हुए कहती है

तो यह देखकर मीरा विशाल पर हंसने लगती है, विशाल रागिनी से कहता है - "छोड़ो भाभी; आप भी ना इतनी सारे गेस्ट है यहां पर और मेरी भी कोई इज्जत है।"

विशाल की यह बात सुनकर तीनों लड़कियां एक दूसरे का मुंह देख कर विशाल का मजाक उड़ाते हुए हंसने लगती है; और तभी कबीर भी वहां पर आ जाता है और अवनी से पूछता है - "क्या हुआ हमारा बर्थडे बॉय कहां है? जिस की पार्टी है; वही पार्टी से गायब है, कहीं दिखाई नहीं दे रहा।"

कबीर की इस बात का जवाब देते हुए रागिनी कहती है - "दिखाई कैसे देगा बेचारा रूम में जो लॉक है?"

"क्या रूम में लॉक?"...... कबीर शॉक्ड होकर पूछता है

तो विशाल उसे शुरू से लेकर आखिर तक पूरी स्टोरी बता देता है, इस पर कबीर भी उन सब के साथ हंसते हुए बोलता है - "अच्छा किया, वैसे अब आगे का क्या प्लान है?"

इस पर अवनी उन सब को आगे का प्लान बताती है- "12:00 बजने में 5 मिनट बाकी होंगे, तब विशाल जाकर डोर का लॉक खोल देगा; और हम लोग रूम से लेकर पार्टी हॉल तक सारी लाइट्स ऑफ करवा देंगे और म्यूजिक भी; जब तक रोहित हॉल में नहीं आ जाते म्यूजिक और लाइट सब ऑफ ही रहेंगे, फिर 12 बजते ही सारी ब्लू डिम लाइट जलाई जाएंगी और हम सब एक साथ रोहित को बर्थडे विश करेंगें और हॉल के सेंटर में थ्री टियर केक भी होगा।"

अवनी की बात सुनकर रागिनी कहती है - "वाओ ! सुपर प्लान है।"

और रागिनी के तुरंत बाद ही मीरा बोल पड़ती है - "और केक कटिंग के तुरंत बाद ही मुझे निकलना होगा, ओके दी!"

"हां, ठीक है तू चली जाना, विशाल तुझे ड्राॅप कर आएगा;" अवनी ने मीरा से कहा


"अरे नहीं, मैं चली जाऊंगी मैं अपनी कार से आई हूं; ड्राइवर भी है साथ!" मीरा ने मना करते हुए कहा

मीरा के मना करते ही विशाल का मुंह उतर जाता है, तभी कबीर घड़ी की तरफ देख कर कहता है - "12:00 बजने में 5 मिनट ही तो बाकी हैं; शुरू करो अब अपना प्लान....."

"हां... हां... ठीक है, शुरू करते हैं" - सभी एक स्वर में बोलते हैं।

तभी विशाल जाकर रोहित के रूम का डोर ओपन कर आता है और उसके हॉल में वापस आते ही सारी लाइट ऑफ कर दी जाती है और सब रोहित की आने का वेट करने लगते हैं, उधर जैसे ही रोहित की आंख खुलती है उसे सिर में हल्का दर्द होता है और उसे जैसे याद ही नहीं रहता कि वह कहां पर है? क्योंकि रूम में भी बिल्कुल अंधेरा रहता है, रोहित हड़बड़ा कर उठ कर बैठ जाता है और अवनी और विशाल को आवाज लगाता है; लेकिन उसकी आवाज हॉल तक नहीं पहुंचती तो वह रूम से बाहर आ जाता है : रूम से बाहर आकर भी वह देखता है कि कोई लाइट नहीं जल रही, तो वह अपना मोबाइल निकाल कर उसका फ्लैश ऑन कर लेता है और उसकी रोशनी में हॉल तक आता है।

हॉल में भी टोटल लाइट ऑफ है और बिल्कुल अंधेरा है, यहां तक की किसी के बोलने की आवाज भी नहीं आ रही है; तभी वॉल क्लॉक रात के 12:00 बजे की 12 घंटी बजाती है और तभी एक-एक करके सारी लो लाइट्स जलने लगती है और उसकी रोशनी में रोहित को हॉल में खड़े कुछ लोग भी दिखते हैं; इससे पहले कि वह कुछ बोल पाता सभी लोग एक साथ "हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे डिअर रोहित; हैप्पी बर्थडे टू यू" का बर्थडे सॉन्ग गाने लगते हैं। जिसे सुनकर रोहित की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह दौड़कर अवनी को गले लगा लेता है।

वहां पर अवनी की बगल में ही खड़ा विशाल गले की खराश की आवाज निकालते हुए कहता है - "वैसे सरप्राइस में मैंने भी बहुत मेहनत करी है,  मेरा हग कहां है भैया?" यह सुनकर रोहित विशाल को भी गले लगा लेता है और फिर कबीर से भी गले मिलता है और कहता है - "थैंक यू ऑल, फॉर द बेस्ट बर्थडे पार्टी सरप्राइज।"

उसके बाद रोहित केक कट करता है और सबसे पहले अवनी को खिलाता है और उसके बाद बाकी सब को; मीरा थोड़ा सा केक खाकर, रोहित के चेहरे पर क्रीम लगा देती है; तो सब हंस पड़ते हैं। उसके बाद मीरा कहती है - "सॉरी दीदी! सॉरी जीजू! लेकिन अब मुझे जाना पड़ेगा; बहुत लेट हो गया है यू ऑल एंजॉय द पार्टी!"

इस पर रोहित मीरा से कहता है - "तू थोड़ी देर और रुकती तो अच्छा लगता मुझे, वैसे इतना लेट भी हो रहा है इसलिए और नहीं रोकूंगा और हां आने के लिए थैंक्स!"

"थैंक्स किस बात का जीजू? अच्छा ठीक है मैं अब चलती हूं, बाय !" - इतना कहकर मीरा वहां से निकल जाती है।

और बाकी पांचो एक साथ ड्रिंक करते हैं और म्यूजिक पर डांस भी करते रहते हैं।

रोहित इमोशनल होकर उन सब से कहता है - "थैंक यू मेरे बर्थडे को इतना मेमोरेबल बनाने के लिए"..... इस पर कबीर उसे डांटते हुए कहता है - "साले फ्रेंड्स को थैंक यू बोलेगा"

इस पर हंसते हुए विशाल कहता है - "छोटे भाई को थैंक्यू बोलेंगे"

और अवनी कहती है - "और वाइफ को भी...."


इस बात पर सब हंसने लगते हैं और फिर से पार्टी इंजॉय करने लगते हैं!




क्रमशः
सिमरन

   31
5 Comments

Seema Priyadarshini sahay

08-Dec-2021 08:55 PM

बेहतरीन भाग👌👌👌👌

Reply

Hayati ansari

29-Nov-2021 08:50 AM

Good

Reply

आयुषी सिंह

06-Jul-2021 06:50 PM

बेहतरीन पार्ट

Reply