Add To collaction

इन लव विथ बिलियनेयर( कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ) (भाग-8)




कहां है जनाब आप  ...जल्दी से  सामने आइए , दर्शन करने है आपके ।
आनंद - ओह नो ये खडूस कहा से आ गया यहां 🙄जल्दी भागो 😭मॉम ने क्यों नहीं बताया कि ये खडूस आने वाले है ।
ऋषभ - आ रहे हो या मै आऊ ?
आनंद मन में ही सोचता है अगर नहीं गया तो ये नाग मुझे नहीं छोड़ेगा ...तभी उसके फोन  में एक गाना बजता है ,

मैं तेरा दुश्मन दुश्मन तू मेरा
मैं नाग तू सपेरा -2
जनम जनम से तेरा मेरा बैर
ओ रब्बा ख़ैर
आज तो बदला मैन बस लूँगा
छेड़ न मुझको मैं डस लुंगा
जंतर मंतर जादू टोने
ये तो हैं मेरे खेल-खिलौने
मुझपे चलेगा ना ज़ोर तेरा
मैं नाग तू सपेरा -2

ये गाना कैसे चल गया गलत टाइम पर 🙄 हे भगवान ! बचा लो मुझे आज इस नाग से ...
ऋषभ - अच्छा तो आने के बजाए गाने सून रहे हो , आज तुम्हारी ख़ैर नहीं ।
आनंद - अरे भाई आ रहा हूं😐थोड़ी देर सब्र कर लो ,

फिर आनंद अपने कमरे से बाहर निकल कर बाहर आ जाता है  और हनुमान चालीसा गाते हुए सीढ़ियों के बीच में खड़ा हो जाता है और कहता है , हे भगवान आज मुझे इस भूत से बचा लीजिए पक्का लड्डू बाटूंगा,

( तभी उसे एक आवाज आती है पेड़े तो बाटे नहीं लड्डू बाटने चले )
आनंद - अरे ! आपको सब याद है , माफ कीजिए 🙏😌अब पक्का बाटूंगा एक बार बचा लो बस 
ऋषभ - किससे बात कर रहे जनाब ???
आनंद - भगवान से 
ऋषभ - अच्छा चलो आज हमारी भी करा दो अपने भगवान से बात , 
ऋषभ फिर दूसरी तरफ की सीढ़ियों से चढ़ने लगता है तो आनंद जिस सीढ़ी पर खड़ा होता है वहा से नीचे उतरने लगता है ,

ऋषभ - तुम वही रुको 
आनंद - नहीं आप वही रुको और प्रोमिस करो कि कुछ नहीं  कहोगे 😐
ऋषभ - ठीक है नहीं कहेंगे कुछ , पहले नीचे तो आओ ।

दोनों नीचे आ जाते है और आमने सामने खड़े हो जाते है तभी ऋषभ आनंद के कान पकड़ लेता है ,
आनंद - अरे भाई मेरा कान छोड़ो आपने प्रोमिस किया था आप कुछ कहेंगे नहीं ,
ऋषभ -  कुछ  ना कहने के लिए प्रोमिस किया था कान पकड़ने के लिए नहीं ।
आनंद निहारिका जी की तरफ देखकर उनसे इशारों में ही कहता है ,
आनंद - मॉम आपने  ये  सही नहीं किया 😭एक बेटे के साथ ऐसा व्यवहार 😭😭
निहारिका जी - अरे बेटा ऐसे मत बोलो ...मैंने कहा तो था कि भगवान ही बचाए अब तुम्हे 
आनंद - वाह मॉम वाह 🙄
ऋषभ - तुम ये तबसे मॉम को क्यों घुर रहे ...
आनंद - बस बात कर रहा 
ऋषभ - वाह बड़े  टैलेंटेड हो गए हो.... आजकल तो दूर से ही बात हो रही 👍गुड कल से कंपनी में काम के लिए आ जाओ , तुम्हारे जैसे टैलेंटेड लोगो की बहुत जरूरत है ।
आनंद - ना  भाई ना 😭
ऋषभ - ये रोने धोने का नाटक बंद करो और बताओ कल झूठ क्यों बोला था ???
आनंद - कौन सा झूठ भाई साहेब ?🤔
ऋषभ - तुम्हारा पेट कैसा है वैसे ?
आनंद अपना पेट पकड़ लेता है और कहता है ओह हो भाई मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है ... आह बचा लो मॉम ,
निहारिका जी - हाए क्या हुए मेरे लाल को ??
ऋषभ - झूठ बोलने की बीमारी हो गई है मॉम इसे...अभी ठीक कर देता हूं ☺️
आनंद - भाई ठीक हो गया मै ..देखो बिल्कुल फिट 🤣।
ऋषभ - चलो अब ठीक हो गए तो बताओ झूठ बोले थे या नहीं ?
आनंद - बोले थे बड़े भाई साहेब 😂पर आपको कैसे पता चला ?
ऋषभ - तुम्हारी हरकते ही ऐसी है कि पता चल गया , अच्छा सच - सच बताना अवनी को लिफ्ट मे तुमने भेजा था ना ?
आनंद मन में ही  कहता है आज सारे झूठ पता चल जायेगे क्या 😭।
आनंद - नहीं भाई मै ऐसा काम कैसे कर सकता हूं , वो भी आपके लिफ्ट में ...ना बाबा ना 
ऋषभ - मैंने कब कहा कि मेरे लिफ्ट में
आनंद फिर से मन में  कहता है अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारना कोई मुझसे सीखे 😐
ऋषभ - चलो बहुत सही किया तुमने 😃
आनंद ऋषभ की तरफ देखकर कहता है ,
आनंद - क्या सच में भाई 🙄आप खुश हो कि मैंने ऐसा काम किया ?? आपकी तबीयत तो ठीक है ना !
ऋषभ - हाहाहा 😂😂😂मै शादी कर रहा तुम्हारी भाभी से 
इतना कहकर ऋषभ सीढ़ियों से ऊपर चला जाता है और आनंद वहीं शॉक्ड खड़ा होता है , तभी उसे निहारिका जी आकर हिलाती है ,
निहारिका जी - ये तुम्हारा भाई क्या कहकर गया ?? कौन सी भाभी ?
आनंद खुश होकर निहारिका जी से कहता है ,
आनंद - मॉम भाई अवनी भाभी से शादी कर रहे 😍मेरा प्लान सक्सेस हुआ 😍🤣🤣आज तो मै नाचूंगा बहुत ...
फिर आनंद चिल्ला कर बोलता है शादी मुबारक हो मेरे खडूस भाई  और नाचने गाने   लगता है ,

दूल्हा बन गया होय बन
गया सद्दा बरखुरदार
घोड़ी चढ़ गया होय चढ़
गया छड़के मोटरकार
सेहरा सज गया होय सेहरा
सज गया जलावेदार
दुल्हन द्वार घडी साजन
संग जाने को तैयार
नचले होय
नचले होय
होय यारा होय हो मित्रा हो



तभी ऋषभ कमरे से निकलकर आता है और कहता है ,
ऋषभ - शादी एक हफ्ते बाद है  और दूल्हा बनने में बहुत टाइम बाकी है तो थोड़ा सब्र कर लो ..बारात वापस अपने द्वार पर लाओ।
आनंद - क्या भैया 🙄मजे भी नहीं करने देते 
आनंद अचानक से चिल्ला के बोलता है क्या मॉम सिर्फ एक हफ्ते का टाइम ... हे भगवान मुझे बहुत शॉपिंग करनी है 🙄इतनी जल्दी भी क्या थी शादी करने की थोड़ा समय लेकर करते ....मॉम मै अब कैसे तैयारी करूंगा ???
निहारिका जी - अरे चुप 😒पहले मुझे तो बताओ मेरी बहू कैसी दिखती है ? 
आनंद - मॉम आपको ऋषभ भाई के साथ रेस्टोरेंट मै लड़की दिखी थी क्या ?
निहारिका जी - हां थी तो पर वो तो कॉफ़ी सर्व करने आईं थीं ।
आनंद - फिर वही थी आपकी बहुरानी 😃
निहारिका जी - मुझे लग ही रहा था वहीं है मेरी बहू 😍बेटा चलो कभी मिल कर आते है ।
आनंद - आपकी आज्ञा सर आंखो पर मां 😌
ऋषभ -  तुम्हारी आंखे निकाल दूंगा 
आनंद - मॉम देख रहे हो ना शादी हुई नहीं पर ये मुझसे अभी से ऐसे बात कर रहे 😒😒
निहारिका - ऋषभ !!
ऋषभ - मॉम मै मजाक कर रहा था ।
आनंद - वाह वाह ये शांत कौवा ...जो लोगो को एक नजर ही देख ले तो लोग मर जाए ....आज मजाक कर रहा 😁😁😁।
ऋषभ - क्या बोला तुमने  ? मै कौवा 😤...आज तुम नहीं बचोगे 
आनंद - मॉम बचा लो प्लीज़ 

निहारिका जी कहती है मुझे मत बुलाओ 😒अवनी को ऋषभ से  मिलवाने का प्लान  खुद ही बना लिया  और बताया भी नहीं ....

आनंद - मॉम मै जा रहा 😭आप लोग बहुत बुरे हो 
ऋषभ - रुकिए जनाब 

आनंद नहीं सुनता है और बाहर आकर कार लेता है और रेस्टोरेंट पहुंच जाता है ।

********
वहीं दूसरी तरफ अवनी टोनी अंकल से रेस्टोरेंट में अपनी शादी की बात बताती है ।
टोनी अंकल - क्या तुम सच मे ऋषभ बेटे से शादी करने जा रही हो ?
अवनी - जी अंकल जी
टोनी अंकल - मै सच मै बहुत खुश हूं  ये जानकर कि उन्होंने तुम्हे अपने परिवार की बहू चुना है 😍..तुम खुश तो हो ना ?
अवनी - जी अंकल जी खुश हूं ,
टोनी अंकल - बहुत अच्छे लोग है वो खासकर ऋषभ ...तुम्हे पता है ऋषभ बचपन में मेरे पास बहुत आता था ।
अवनी - जी अंकल जी बहुत अच्छे है वो ।
फिर अवनी वहा से चली जाती है काउंटर के पास और मन में कहती है ( कितने भोले है अंकल ..उन्हे क्या पता कितना बुरा  है  वो )

तभी आनंद बोलता है ,
आनंद - कौन है बुरा ?
अवनी - ऋषभ 
अवनी देखती है आनंद सामने खड़ा है मुंह खोलकर ,
आनंद - भाई बुरे है ?
अवनी - अरे नहीं ..तुम बताओ क्या हुआ ?क्यों आए हो ?
आनंद - मै क्या अब अपनी भाभी से भी नहीं मिल सकता ।
अवनी - मिल सकते हो 😃
आनंद - भाभी कहा है आपके चरण ...आज पहली बार आपने इतने प्यार से बात किया है ....आज तो खूब लड्डू -  पेड़े  चधायुंगा भगवान को ।
अवनी हंसने लगती है और आनंद का कान पकड़ लेती है ।
आनंद - अरे भाभी मेरा कान छोड़ दीजिए 😒आप में क्या भैया की आत्मा आ गई है ।
अवनी - हा आ  गई है 😐अब बताओ उस दिन लिफ्ट में तुमने जानबूझकर भेजा था ना ??
आनंद - भाभी आपको कैसे पता चला 🤣चलो माफ कर दीजिए ... मैं आपका प्यारा देवर जो हूं ।
अवनी - अच्छा जी कैसे माफ कर दु 🙄 ! उस दिन तुमने ऋषभ के फोन से क्यों कॉल किया था ?
आनंद - भाभी मेरे फोन में बलैंस नहीं था इसलिए...
ऋषभ - झूठ तो ढंग का बोला करो 
आनंद ही ही करके 🤣हंसता है और कहता है अच्छा भाभी मुबारक हो शादी के लिए 😍....याद है ना मैंने कहा था की आपकी शादी में नाचूंगा ?
अवनी - हां 
अवनी का इतना छोटा जवाब सुनकर आनंद कहता है ,
आनंद - भाभी आप खुश नहीं है क्या इस शादी से ? 
अवनी - अरे बहुत खुश हूं ☺️किसने कहा कि नहीं हू।
आनंद - चलिए फिर तो अच्छा है । वैसे आपकी खुशी से बात हुई थी क्या ?
अवनी - नहीं ...तुम क्यों पूछ रहे उसके बारे में ?
आनंद - अरे ऐसे ही पूछ रहा ...चलिए अब मे होटल जा रहा हु।
अवनी - होटल क्यों ?
आनंद - बस आपके पतिदेव की वजह से घर नहीं जा सकता ।
अवनी - क्यों क्या कांड किया है ?
आनंद - भाभी आप मुझे इतनी जल्दी समझ गई , आज आपके घर चलूं क्या ? ....😂😂कोई कांड नहीं किया बस कौवा बोला है इसलिए भड़के है 
अवनी - नहीं मेरे घर नहीं आना ...वापस घर जाओ वरना मुझसे पिटोगे ।
आनंद - सब जालिम है इस दुनिया में 😫 , भाभी खुशी की कोई खबर आए तो बता देना । मै चलता हूं
अवनी - रुको  ! तुम्हारी खुशी से बात हुई है क्या ?
आनंद - जी 
अवनी - तो तबसे बताए क्यों नहीं 😤मै इतनी देर से परेशान हु ... अब बताओ क्या बात हुई ? कब आ रही गांव से ???
आनंद - उन्होंने बोला कि वो बली की बकरी बनने वाली है , मुझे कुछ समझ नहीं आया ! 🤔आपको इसका मतलब पता है क्या ?
अवनी - हे भगवान उसकी शादी होने वाली है 🙄
आनंद - क्या बोल रही हो भाभी , 
आनंद फोन लगाता है परेशान होकर.... पर खुशी कॉल ही नहीं उठाती ...5 - 6 बार कॉल करने के बाद खुशी फोन  उठा लेती है ,
खुशी - जी बोलिए आनंद जी 
अवनी आनंद के हाथ से फोन ले लेती है और कहती है ,
अवनी - आनंद की बच्ची 😤 कहा थी इतने दिन से ? एक फोन तक नहीं किया ....अच्छी दोस्ती निभा रही ।
खुशी - अरे यार सून तो 😭मुझे बचा ले यार मॉम डैड मेरी शादी करा रहे है ...शाम को दूल्हे वाले घर आ रहे है ...मेरी शादी में तुम भी आना ..
अवनी - पागल हो गई  है क्या बचाने के लिए भी बोलती है और गाना भी गा रही .।
खुशी -तो क्या करू यार 😭मुझे नहीं शादी करनी....
आनंद - लड़का पसंद है आपको ?
खुशी - आनंद जी आप 
आनंद - ज़बरदस्ती शादी हो रही है आपकी ?
खुशी - मुझे लड़का नहीं पसंद पर घर वालो को पसंद है ...तो मुझे भी हां बोलना पड़ा ।

आनंद का चेहरा थोड़ा दुखी वाला हो जाता है अवनी देख लेती है ..... , पर वो कोशिश करता है कि अवनी ना देखे.... और कहता है अच्छा आप यहां कब आ रही है ?
खुशी - कल आ जाऊंगी...आज ही लड़के वाले आए थे देखने ।
आनंद - ठीक है 
इतना कहकर आनंद वहां से चला जाता है।
अवनी - अपना फोन तो ले लो ।
खुशी - क्या हुआ अवनी ??
अवनी - बाद में बात करती हूं चल बाय ....
खुशी - यार सून तो ......
हेलो अवनी ??..कुछ बोल ......अजीब है फोन ही काट दिया । आनंद जी को क्या हुआ 😐बात क्यों नहीं किया उन्होंने ,
तभी खुशी को उसकी मॉम बुलाती है 
खुशी -  आह 🙄आ रही मॉम .....




❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

   34
12 Comments

Very nice story h apki

Reply

Arman

29-Jan-2022 05:58 PM

Kahani pasand aa rahi h bahut ...

Reply

Pamela

25-Jan-2022 07:10 PM

Very nicely written

Reply