लेखनी प्रतियोगिता -23-Dec-2021 चलो स्कूल चलो
चलो स्कूल चलो
चलो चलो स्कूल चलो
नवप्रभात का दौर चलो
बच्चों ने है बैग संभाला
बहुत दिनों तक थे बंद घर में
करोना का डर सताए
खेलकूद सब बंद हुए थे
मां बाप बच्चों से तंग हुए थे
सारा दिन घूमे बच्चों के आगे पीछे
मोबाइल में आंख गढ़ाते
विवश से थे मां बाप सारे
नवाचार का दौर था
पर मोबाइल बच्चों की बना था
जरूरत शिक्षा का साधन मोबाइल
चलो बच्चों स्कूल की ओर
मौज मस्ती का आया दौर
अपने संगीसाथी से मिल लो
खूब बातें तुम कर लो।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा प्रतियोगिता के लिए
Swati chourasia
24-Dec-2021 11:19 AM
Very beautiful 👌
Reply
Shrishti pandey
24-Dec-2021 08:17 AM
Nice one
Reply
Abhinav ji
23-Dec-2021 11:27 PM
अनूठा बचपन
Reply