Add To collaction

लेखनी कहानी -23-Dec-2021 मेरी डायरी

मेरी डायरी
दिनांक - 23/12/21
दिन - गुरुवार

मेरी डायरी में आज जून की यादों से मुलाकात करते है, जून २०२१, घर में अभी नई नई भाभी आई थी तो घर में हँसी खुशी का माहोल था, और मुझे इंतज़ार था मेरी किताबों का जो अब तक नहीं आया था, लॉकडौन के कारण और जून में ही मैं lekhny.com से जुड़ी थी, तब से मैं यहाँ पर ही लिख रही हूं, इससे पहले मैं  your quote,fb और insta  पर लिखती थी।

इन दिनों मैं थोड़ी परेशान थी, क्योंकि मेरी माँ का हेल्थ थोड़ा डाउन था, मेरा तो पूरा ख्याल रखती माँ, पर अपना ध्यान ही नहीं रखती। ब्लड टेस्ट करवाया तो पता चला, थाइरोइड बड़ा हुआ था, wbc, platelets, कम था, साथ में विटामिन बी12, विटामिन डी कम था, और गल्लब्लडर स्टोन और फैटी लिवर भी, अब तो मैं और ज्यादा परेशान हो गयी, डॉक्टर को दिखलाया और डॉक्टर ने जो बोला उससे और ज्यादा परेशान हो गयी, मेरी तो नींद ही उड़ गई,खैर मुझे Allopathy सिर्फ emergency के वक़्त सही लगता है, क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स भी बहुत होते है, तो फिर आयुर्वेदिक मेडिसिन माँ को दिलवाया पतंजलि में देखवा कर, और माँ का डाइट चार्ट फिर मैनें खुद बनाया। 4-5 डॉक्टर से बात की रिपोर्ट दिखलाया और फिर पूरी रिपोर्ट को बारीकी से पढ़ा, एक-एक चीज़ को समझा और अपने नेचुरोपैथी के डॉक्टर से भी समझा और अच्छे से माँ का डाइट चार्ट तैयार किया, और फिर उसी के हिसाब से सब कुछ चल रहा था।

पूरा जून इन्ही सब चीज़ों में बीत गया। अब जून के अंत में मेरी बुक्स भी आ गयी थी, पर मैं कुछ भी नहीं पढ़ पाई थी, क्योंकि सुबह से रात तक मेरा ध्यान माँ में ही लगा रहता। समय- समय पर माँ को दवाई के लिए बोलना, सुबह,साम योगा करवाना सब कुछ और जो समय कुछ बचता, वो बस लेखनी में कुछ-कुछ लिखती और सबकी रचना पढ़ती, बस जून तो ऐसे ही बीत गया।

तो अब चलिए मेरी डायरी के अगले भाग में मिलते है, जुलाई की कुछ बातों कुछ यादों के साथ तब तक के लिए अलविदा।

🖋️स्वाती चौरसिया
#डायरी
#लेखनी डायरी

   10
9 Comments

PHOENIX

22-Dec-2022 04:46 PM

चलिये बुरे दिन कुछ ज्यादा देर से बीतते है..लेकिन गये तो सही।

Reply

Dr. Arpita Agrawal

03-Apr-2022 08:35 AM

आपकी डायरी आपके व्यक्तित्व की उत्कृष्टता झलकाती है 👌👌👌👌

Reply

Kavita Jha

23-Dec-2021 08:02 PM

बहुत सुंदर यादों का खजाना 👌👌

Reply