लेखनी कहानी -08-Jan-2022
मेरा हर नखरा उठाती है,मेरे हर गम को सहती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
मुझे भूखा नहीं रक्खा कभी,मुझे प्यासा नहीं रक्खा
बताऊँ क्या ज़माने को कि वो कितनी अच्छी है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
वो आँखों ही आँखों में समझ लेती है हाले दिल मेरा
क्या हुआ बेटा तुझे और सीने से अपने लगाती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
मैं कितनी भी ग़लती करता हूँ वो उफ्फ नहीं करती है
ख़ुदा के फ़ज़ल से ऐसी ,बुलन्द बाला वो हस्ती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
जब भी लड़ने लगते है आपस में हम सारे भाई भाई
वो हमें देती प्यार की झप्पी, किस्से हमें सुनाती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
आँखों में आँसू का क़तरा जब भी उसने देखा है
लगाती है सीने से मुझको और रोती तड़पती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
तुझे अच्छी बहु लाऊंगी और तुझे दूल्हा बनाऊँगी
खुशी से झूम जाता हूँ वो जब मुझसे कहती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
मेरी कामयाबी की ख़ातिर वो बस इस तरह से
मेरी लिए दुआ अल्लाह से वो सुबह शाम करती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
लफ्ज़ कम पड़ गए उसके किरदार को बयां के लिए
ज़माने की हर चीज़ जिसके सदके में मिलती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
लोग कितना तड़पते है जन्नत में जाने के लिए
मेरी जन्नत मैं पास हर लम्हा हर घड़ी रहती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
ख़ुदा के लिए कभी उसका दिल मत दुखाना तुम
उसके दम से ही जहाँ में हर कामयाबी मिलती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
लिखते लिखते आज ये नौशाद भी रोने लगा है
कितनी प्यारी है मेरी माँ प्यार कितना जताती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है मेरी माँ कितनी प्यारी है
डॉ नौशाद रब्बानी
Seema Priyadarshini sahay
11-Jan-2022 05:39 PM
बहुत खूब लिखा आपने
Reply
𝙋𝙧𝙞𝙮𝙖 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖
11-Jan-2022 02:35 AM
Very beautiful 👌👌
Reply
Abhinav ji
09-Jan-2022 11:38 PM
Very nice sir
Reply