संघर्ष
संघर्ष है तो जीवन में
सुख दुख का अनुभव है
शांत बहती नदियां में
आकर्षणकम हो जाता है
गिरती नदियां को देखो तुम
झरना बन इठला कर
पास बुलाती है
सौंदर्य उसका देखने
आते सब बारी बारी
संघर्ष न होता गर नदियों में
सुंदरता कम हो जाती उसक़ी
जीवन में नीरस न बनना हो तो
संघर्ष हमेशा करते रहना
सुख ही सुख हो गर जीवन में
शांत नदियां सी बन जाओगे
झरना सी इठलाना है तो
संघर्ष हमेशा करते रहना
दुःख की पीड़ा के बाद ही तो
सुख का अनुभव बढ़ जाता है
अर्चना तिवारी