लेखनी प्रतियोगिता -19-Jan-2022 क्यों शाम आती है
🌹 🌹🌹🌹🌹🌹ॐ 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
क्यों शाम आती है गुनगुनाती है----
यादों के झरोखे से थोड़ा मचल जाती है---
क्यों शाम आती है गुनगुनाती है,
इन चिरागों को जरा जलाए रखना,
उनकी यादों को दिल से ना लगाए रखना---
ये सुबह शाम यूं ही तड़पाती है,
क्यों शाम आती है गुनगुनाती है,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
क्यों उल्फत ए मोहब्बत की डगर है मुश्किल,
उनको पाना भी है मुश्किल,
उनको खोना भी है मुश्किल,
क्यों बेवजह एक अफसाना बन जाती है,
क्यों शाम आती है गुनगुनाती है---
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वक्त बेवक्त हर घड़ी हमेशा----
सोचते हैं कभी हम ये क्या हो गया---
क्यों जहन से तेरी यादें मिटा नहीं पाती है,
क्यों यह यादें नस-नस में समा जाती हैं,
क्यों शाम आती है गुनगुनाती है---
यादों के झरोखे से थोड़ा मचल जाती है,
क्यों शाम आती है गुनगुनाती है,
संगीता वर्मा✍✍
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
𝐆𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐠𝐞𝐞𝐭 gт
26-Jan-2022 01:12 AM
Bahut khubsurat rachana mam🙏❣️
Reply
Seema Priyadarshini sahay
20-Jan-2022 08:43 PM
बहुत खूबसूरत रचना
Reply
Niraj Pandey
20-Jan-2022 09:42 AM
बहुत ही बेहतरीन
Reply