हम तुम- भाग 16
भाग 16
आकाश और नेहा को कुछ शॉपिंग करनी होती है अपनी शादी की वो लोग लाजपत नगर चले जाते हैं और अदिति-आकाश इंडिया गेट चले जाते हैं बैठने के लिए।
आदित्य कहता है….मैं सोच रहा हूँ आर्य समाज मंदिर में शादी कर लेते हैं, कोर्ट में बाद में रजिस्टर करवा लेंगे।
अदिति….हाँ वो तो ठीक है। लेकिन घर सिर्फ प्यार से नहीं बसता ना, सामान की भी ज़रूरत होती है। शादी करने जा रहे हैं और हमने कोई तैयारी नहीं की है अभी तक।
आदित्य….पहले घर तो फाइनल करने दो अपने पापा को। फिर कर लेंगे शॉपिंग आराम से।
आदित्य और अपनी शादी से जुड़ी बातें कर रहे होते हैं तभी सुमित का फोन आता है अदिति के फोन पर।
आदित्य पूछता है किसका फोन है, अदिति कहती है सुमित का।
आदित्य लाओ फोन मुझे दो, अब सच बताने का वक़्त आ गया है उसे भी।
सुमित….हैलो अदिति और कैसी हो?
आदित्य….अदिति ठीक है। तू कैसा है?
सुमित हैरान हो जाता है आदित्य की आवाज अदिति के फोन पर सुनकर और कहता है…… तू और अदिति एक साथ, कहाँ हो तुम दोनों इस वक़्त?
आदित्य…….हम दोनों इंडिया गेट पर बैठे हैं, घूमने आए हैं जरा।
सुमित…..मुझे क्यों नहीं बताया? मैं भी आ जाता तुम दोनों के साथ।
आदित्य……..पागल है क्या, हम तुझे क्यों बुलाते? एक तो इतनी मुश्किल से वक़्त मिलता है साथ गुजारने का, उसमें भी तुझे बुला लेते क्या?
सुमित…….तेरी बातें मुझे कुछ समझ नहीं आ रही, अदिति को फोन दे।
आदित्य….चल तुझे एक खुशखबरी सुनाता हूँ। तू साला बनने वाला है मेरा। मैं और अदिति जल्द ही शादी करने वाले हैं।
सुमित दो मिनट के लिए चुप ही हो जाता है यह सुनकर, उसकी कल्पना से भी बाहर की बात थी ये तो।
आदित्य….तुझे विश्वास नहीं हो रहा शायद, ले अदिति से बात कर।
आदित्य हँसते हुए फोन अदिति के हाथ में थमा देता है।
अदिति…..हाँ सुमित यह सच है, हम दोनों शादी करने वाले हैं।
सुमित….लेकिन आदि और तुम्हारे बीच ये सब हुआ कैसे? वो तो तुम्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था।
अदिति मुस्कुराते हुए कहती है…..जिस चीज़ से हम दूर भागते हैं, किस्मत कान पकड़कर उसी की तरफ ले जाती है। बाकी की कहानी तुम आदित्य को फोन करके पूछ लेना रात को।
चलो फिर बाद में बात करते हैं कहकर अदिति फोन रख देती है।
सुमित आदित्य और अदिति की शादी की बात सुनकर हैरान रह जाता है एकदम। वो आदित्य को मन ही मन गाली देता है……. कितना घटिया इंसान है जिस लड़की की शक्ल और अक्ल दोनों की इतनी बुराई करता था अब उसी से शादी कर रहा है। बार-बार मुझसे पूछता था….तेरा कोई चक्कर तो नहीं अदिती के साथ और अब खुद चक्कर चला कर बैठा है।
सुमित की आँखों के सामने अदिती का चेहरा घूम रहा था बार-बार। कितना पसन्द करता था वो उसे। उसने यह सोचकर अदिति से कभी अपने दिल के बात नहीं कही कि उसका जब मन करेगा वो अदिति से कह देगा। उसे लगा था अदिति को कौन प्रोपोज़ करेगा? उसकी सुंदरता ऐसी नहीं थी कि लड़कों की लाइन लग जाए उसके पीछे।
अदिति शराब की तरह थी, जिसका पहला घूँट आपको कड़वा लगेगा। लेकिन जितना ज़्यादा पियोगे वो आपके दिलो-दिमाग पर हावी होती जायेगी। फिर उसकी ऐसी लत लगेगी कि आप उसे छोड़ नहीं पाओगे।
सुमित को लेशमात्र भी अंदाजा नहीं था कि आदित्य उसके प्यार में पड़ जायेगा। अगर उसे ज़रा सा भी अंदाजा होता आदित्य की इस हरकत का तो वो पहले ही अदिति से अपने दिल की बात कह देता।
सुमित को बहुत ही गुस्सा आया था जब आदित्य ने कहा था... "खुशखबरी है तू मेरा साला बनने वाला है।"
सुमित को काफी बड़ा झटका लगा था लेकिन वो अब कर ही क्या सकता था। बस मन ही मन जल रहा था।
इधर अदिति आदित्य से पूछती है…..तुम मुझसे इतना चिढ़ते क्यों थे पहले?
आदित्य…..मुझे नहीं पता लेकिन एक बात है उस समय भी जब तुम सुमित से बात करती थी , मुझे पता नहीं क्यों अच्छा नहीं लगता था। वैसे तुम भी तो मुझे कितना नज़रअंदाज़ करतीं थी।
अदिति मुस्कुराते हुए कहती है….अगर तुम मुझसे चिढ़कर बात नहीं करते तो मैं भी तुम्हें नजरअंदाज नहीं करती।
आदित्य हँसने लगता है और कहता है कभी सोचा नहीं था मैं तुम्हें इतना प्यार करूँगा। लेकिन तुम एक बात का हमेशा ख्याल रखना कि मैं तुम्हें लेकर बहुत पोसेसिव हूँ।
अदिती….मुझे मालूम है। चलो घर चलें, देर हो रही है।
आदित्य अदिति को घर छोड़कर अपने घर चला जाता है।
आदित्य के मम्मी पापा को पता होता है कि वो हर इतवार को अदिति से मिलने जाता है। आदित्य के पापा उसे बातचीत करने के लिए बुलाते हैं और कहते हैं…..आखिरी बार पूछ रहा हूँ…. तुझे अपने माँ-बाप चाहिये या वो लड़की?
आदित्य…..माँ बाप तो मेरे हैं, मेरे ही रहेंगे हमेशा। आप चाहे मानो या ना मानो बेटा तो आपका ही कहलाया जाऊंगा हमेशा। फिलहाल मुझे अदिति चाहिए क्योंकि एक बार उससे रिश्ता टूट गया तो वो हमेशा के लिए टूट जायेगा। मैं उसे खो नहीं सकता।
पापा.....तो ठीक है आदि जैसी तेरी मर्ज़ी। आकाश की शादी में मैं कोई बखेड़ा नहीं चाहता, उसकी शादी तू ठीक से हो जाने दे। उसकी शादी में एक अच्छे छोटे भाई होने का फ़र्ज़ निभा, मैं नहीं चाहता हमारे घर के मामले दुनिया के सामने आएं। उसकी शादी के बाद तुझे अगर इस घर में रहना है तो हमारी मर्ज़ी से शादी करनी होगी और अगर नहीं तो अपने लिए घर ढूंढना शुरू कर दे अभी से।
आदित्य….शुक्रिया पापा आपकी सलाह का, घर देखना शुरू कर दिया है मैंने। शादी की तारीख मैं आपको बता दूँगा, अगर आशीर्वाद देने का मन करे अपने बेटा- बहू को तो शादी में आप भी आ जाना।
इतना कहकर आदित्य अपने कमरे में चला जाता है और मूड ठीक करने के लिए गाना लगा देता है अदनान सामी का "तेरा चेहरा"।
अगले दिन शाम को आकाश और आदित्य, अदिति के घर जाते हैं। अदिति के मम्मी-पापा और आकाश के बीच काफी अच्छी बातचीत होती है। आकाश को भी ऐसा नहीं लग रहा होता कि वो पहली बार इन लोगों से मिल रहा है। उसे लगता है जैसे वो अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ ही बैठा है।
अदिति सबके लिए चाय और समोसे लाती है। सबके सामने होने के कारण आदित्य अदिति से कुछ बात नहीं करता। चाय-नाश्ता करने के बाद अदिति के पापा, आदित्य और आकाश फ्लैट देखने चले जाते हैं। आकाश को भी फ्लैट काफी पसंद आता है। वो आदित्य से कहता है कि डिपॉजिट का पैसा वो दे देगा, उसे इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। वो अदिती के पापा का शुक्रिया अदा करता है….अदिति और आदित्य की मदद करने के लिए, उनके प्यार को समझने के लिए।
अदिति के पापा भी काफी खुश होते हैं दोनों भाइयों में इतने प्यार को देखकर। उन्हें मन में संतोष होता है यह सोचकर कि अदिति ने सही परिवार चुना है।
दो दिन बाद आकाश की शादी होती है। घर में गाँव से रिश्तेदारों का आना जाना शुरू हो जाता है। आदित्य भी ऑफिस से छुट्टी ले लेता है और अदिति को कहता है अगर वो इस बीच फोन ना कर पाए तो परेशान ना हो।
घर में खूब चहल पहल का माहौल होता है। पापा-मम्मी भी बहुत खुश होते हैं।
शादी से एक दिन पहले मेहँदी और संगीत होता है। खूब नाच गाना चल रहा होता है घर में और आदित्य एक कोने में बैठा सोच रहा होता है….काश पापा उसकी शादी के लिए मान जाते तो वो भी इस तरह सबके साथ अपनी खुशी बाँट पाता। ना उसे हल्दी लगेगी, ना सेहरा सजेगा।
तभी आकाश आता है और उसके कंधे पर हाथ रखकर कहता है…..मैं समझता हूँ तेरे दिल में क्या चल रहा है इस समय। भूल जा वो सब, चल आ जा दोनों भाई डांस करते हैं।
इधर अदिति भी सोच रही होती है कि अगर दोनों परिवारों के बीच सब कुछ सामान्य होता तो आज वो भी आकाश भैया की शादी में शामिल होती।
❤सोनिया जाधव
Arjun kumar
22-Jan-2022 03:48 PM
Is good
Reply