Jahnavi Sharma

Add To collaction

आई नो... यू नो..! (भाग-10)

सीबीआई विराट को गिरफ्तार करके मुंबई के सीबीआई हेड क्वार्टर में लेकर गई। विराट के सजल से अफेयर होने के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी की न्यूज़ भी जंगल में आग की तरह फैल गई। न्यूज़ चैनल वालों ने तो उसे ही अपराधी करार दे दिया था। सिंघानिया फैमिली विराट के इस तरह गिरफ्तार  होने से बहुत परेशान थी। विराज और राम सिंघानिया तो बस पागलों की तरह कोर्ट के, तो कभी वकीलों के चक्कर लगा रहे थे। 


★★★★★★

सीबीआई हैडक्वॉटर
मुंबई

सीबीआई हेडक्वार्टर से कुछ दूरी पहले मीडिया ने अपना जमाव कर रखा था। वो विराट की गिरफ़्तारी को लाइव कवर करना चाहते थे। लेकिन सीबीआई हेड क्वार्टर के आगे मीडिया को इस तरह इकट्ठे होने की इजाजत नहीं थी। जैसे ही अर्पण की गाड़ी उस तरफ आई, तो सभी रिपोर्टर्स कैमरा लेकर उनकी तरफ दौड़ने लगे। अर्पण विराट को लेकर सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंच चुका था। 

"क्या पाखी यहीं है?" विराट ने अंदर जाने से पहले पूछा। 

"आई थिंक अब तुम्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि पाखी कहां पर है? इन फैक्ट पाखी को भी नहीं पड़ता। विराट अब तो तुम सुधर सकते थे... तुम्हारे पास मौका था। पाखी जैसी समझदार और इतनी अच्छी लड़की तुम्हारी जिंदगी में आने वाली थी। लेकिन कहते हैं ना इंसान की फितरत कभी नहीं बदलती" अर्पण ने गाड़ी से बाहर आते हुए कहा। 

" मैं पाखी से प्यार करता हूं। मेरा विश्वास करो मैंने सजल को नहीं मारा" विराट उनके सामने बच्चों की तरह गिड़गिड़ाने लगा। 

"हां शायद तभी पाखी से शादी करने के लिए तुमने सजल को मार डाला। ब्लैकमेल कर रही होगी ना तुम्हें शादी के लिए.... तुम पाखी से प्यार करो या नफरत लेकिन अब पाखी तुमसे शादी नहीं करेंगी।" विराट को अंदर ले जाते हुए मोहित ने कहा। 

विराट जब उनके साथ अंदर गया, तो वहाँ मौजूद लोगो की नजरे उसी की तरफ थी। तभी विराज की नजर सामने खडी पाखी पर गई। पाखी को देखकर विराट ने अपनी नजरें नीची कर ली। विराट को लेकर अर्पण और मोहित सीधे इंक्वायरी रूम में घुसे। 

" तुम इसे देखो मोहित... मैं पता लगा कर आता हूं कि सबूतों के साथ किस ने छेड़छाड़ की होगी। लगता है सीबीआई की लंका में कोई विभीषण बन कर बैठा है, जिसने उन वीडियोज और फोटोज को मीडिया में लीक किया है।" विराट ने बाहर जाते हुए कहा। 

अर्पण जब एविडेंस रूम में गया, तो उसने देखा कि सभी एविडेंसेस एक सेफ में उसी तरह लॉक पड़े थे, जैसे उन्होंने रखा गया था। 

"ये तो उसी तरह रखे हुए है, जैसे मैने कल इन्हे यहाँ रखा था। फिर वो वीडियोज और फोटोज बाहर कैसे आ सकते है? इस कमरे में आने की इजाजत सिर्फ सीनियर ऑफिसर्स को ही है। फिर इन सबूतो के साथ छेड़- छाड़ कौन कर सकता है? कही ऐसा तो नही... ये वीडियोज और फोटोज हमारे अलावा भी किसी और व्यक्ति के पास है" अर्पण ने सोचा। 

सेफ को लॉक करके अर्पण विराट से पूछताछ करने वापिस आ गया। उस कमरे मे विराट के अलावा इस केस पर काम कर रही पूरी टीम वही मौजूद थी। पाखी एकटक विराट को देख रही थी, तो वही विराट शर्म से अपनी नजरे झुका कर बैठा था। 

"अब नजरे नीची करके बैठने से कुछ नहीं होगा विराट सिंघानिया। जब तुम्हें यह सब करते हुए ही शर्म नहीं आई, तो फिर अब किस बात की शर्म आ रही है। अपना मुंह तो तुम्हें खोलना ही पड़ेगा। एक- एक बात पूरी डिटेल में बतानी पड़ेगी" अर्पण ने विराट के सामने चेयर पर बैठते हुए कहा। 

"मैं पाखी के सामने अपना स्टेटमेंट नहीं दूंगा... इसे बाहर भेज दो। फिर तुम लोगों को जो पूछना है, मैं वह सब बता दूंगा। " विराट को यहां आए लगभग आधे घंटे हो चुके थे और इस आधे घंटे में उसने पहली बार मुंह खोला था। 

"ऑफिसर पाखी कही नही जाएगी विराट सिंघानिया। यहां वह तुम्हारी फियान्से नहीं, बल्कि इस केस पर काम करने वाली एक ऑफिसर है। इस केस से जुड़ी हर एक बात को जानने का उसे पूरा हक है, तो यह अपने चिप ट्रिक्स यहाँ तो यूज मत ही करो। अब वो तुम्हारी झूठे प्यार की बातों में नहीं आने वाली" मोहित ने गुस्से से कहा। 

"और तुम्हें क्या लगता है कि इतना सब कुछ होने के बाद मैं तुमसे शादी करूंगी।  इतना सब कुछ जानने.... देखने के बाद मुझे तो तुम्हारी शक्ल से भी नफरत हो गई है विराट सिंघानिया।" पाखी की बातों से उसका दर्द और गुस्सा साफ झलक रहा था। 

"पाखी इफ यू डोंट माइंड प्लीज तुम बाहर जाओ। मैं नहीं चाहता कि ये टाइम वेस्ट करें या इसे अपनी बातें घुमाने का कोई भी मौका मिले। " अर्पण ने पाखी से रिक्वेस्ट की तो पाखी वहां से लगे एक दूसरे कमरे में चली गई, जहां से पाखी को उनकी बातें साफ सुनाई दे रही थी। 

"हां तो अब तो पाखी चली गयी है मिस्टर सिंघानिया। मुझे पता है फिर भी आप झूठ ही बोलोगे। लेकिन हमे तो हमारे सवाल करने ही है और हम अच्छे से जानते है कि आप जैसे लोगो से कैसे निपटा जाता है। क्या सजल के पेट में पल रहे बच्चे के बाप आप ही थे? " अर्पण ने पूछा तो उसका सवाल सुनकर विराट हैरान रह गया। मानो उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं था। विराट ने धीरे से बोला, "मुझे नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट है और वह वीडियोज और फोटोज सब फोटोशॉप किए गए है। मैं नहीं हूं उनमें... मैं सच में पाखी से प्यार करता हूं। "

जैसे ही विराट ने अपनी बात खत्म थी, मोहित को उसकी बातों पर हंसी आने लगी। उसने हंसते हुए बोला, "यह लो नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। विराट तुम किसी और के आगे अपने भोलेपन की सफाई देना। हम तुम्हें अच्छे से जानते हैं कि तुम कैसे हो। यह तो सजल मर गई और तुम्हारी  हकीकत सबके सामने आ गई। वरना हमसे थोड़ी ना कुछ छुपा था। "

सीबीआई की टीम बार-बार विराट से सवाल पूछे जा रही थी, लेकिन उसने उनके एक भी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। दोपहर से रात के 11:00 बज चुके थे। अर्पण ने मनन और तनिष्का को वहां से भेज दिया था। जबकि अर्पण और मोहित अभी भी विराट का मुंह खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। 

मोहित विराट को अच्छे से जानता था कि अगर उसे थोड़ा सा भी उकसाया जाए, तो वह गुस्से में आकर सब कुछ बोल देगा। लेकिन अर्पण के सामने मोहित ने विराट से ज्यादा सख्ती से बात नहीं की। अब मोहित के सब्र का बांध टूट चुका था। उसने चिल्लाकर विराट से पूछा, " विराट एक बात बताओ। तुम्हे पाखी जैसी लड़की कैसे पसंद आ गई। वह तो तुम्हारे स्टैंडर्ड की बिल्कुल भी नहीं है। घरवाले जबरदस्ती कर रहे थे क्या? "

विराट अपना मुंह बंद रखने की लाख कोशिश कर रहा था। वह अच्छे से जानता था कि अगर उसे गुस्सा आ गया, तो उसका खुद पर बिल्कुल भी काबू नहीं रहेगा। 

"मोहित मुझे लगता है कि पाखी से इसके घर वालों ने जबरदस्ती इसकी शादी तय कर दी होगी। हो सकता है इसने सोचा होगा कि पाखी जैसी सिंपल लड़की को शादी करके घर पर बिठा देंगे और बाहर अपना रोमियो गिरी चालू रखेंगे। जैसे कॉलेज में करता था। घर वालों और सारे टीचर्स के सामने इतना ज्यादा सेंसिबल और सिंसयर बन के रहता था। अरे ये तो इसका लड़कियों को पटाने का तरीका होता था।" अर्पण ने मोहित की बात को ही आगे बढ़ाते हुए बोला। 

"हां इसने मुझसे भी कहा था... लास्ट टाइम पूछताछ के दौरान इसने बोला था कि शादी तो पाखी जैसी लड़कियों से की जाती है। मेरी बहन शिवानी जैसी लड़कियां तो इसके आगे- पीछे घूमती है। सजल भी उनमें से एक होगी। जिसके इसने पूरे मजे लिए होंगे.... लेकिन जब पता चला कि वह मां बनने वाली है, तो उसे मार दिया। जानबूझकर इसने सजल के उसी जगह पर वार किया गया, जहां पर उसका बच्चा पल रहा था। यह अपनी उस गलती से छुटकारा पाना चाहता था, जो जाने- अनजाने में सजल के पेट में पल रही थी। "

मोहित और अर्पण विराट को उकसाने की पूरी कोशिश कर रहे थे और कहीं ना कहीं वह कामयाब भी हो गए थे। विराट का चेहरा गुस्से से लाल हो चुका था। अब वह खुद पर और काबू नहीं रख सका और जोर से चिल्लाते हुए बोला, "मैं पाखी से प्यार करता हूँ। सजल जैसी लड़कियां आती जाती रहती है मेरे पास अपनी रात बिताने... इसमें बुराई भी क्या है? पूरे पैसे देता हूं मैं उन्हें इस बात के... तुम दोनों को मुझसे प्रॉब्लम क्या है ? और रही बात पाखी की तो, मैं उसे हासिल करके ही रहूंगा। तुम दोनों से जो होता है, कर लो। मैंने सजल को नहीं मारा और अगर मारा भी है, तो तुम साबित नहीं कर पाओगे।"

"तो तुम मानते हो कि सजल के पेट में पल रहा बच्चा तुम्हारा था। " अर्पण ने आराम से पूछा। 

"मुझे क्या पता? होगा किसी का। कोई भरोसा नहीं है ऐसी लड़कियों का। आज किसी के साथ रात बिताती है, तो कल किसी और के साथ। मिल गया होगा कोई और अमीर लड़का ... तो सो गई होगी उसके साथ।  ब्लडी बिच... 

पाखी बाहर खड़ी विराट की सारी बातें सुन रही थी। जैसे ही विराट ने अपनी बात खत्म की, वह गुस्से में अंदर आई और विराट के गाल पर कस का तमाचा जड़ा। "डोंट क्रॉस योर लिमिट विराट सिंघानिया... तुम जैसे लोग लड़कियों को कपड़ो की तरह इस्तेमाल करते हो। जब मन किया पहन लिया और जब मन किया फेंक दिया। " पाखी विराट पर बिफर पड़ी। 

पाखी के थप्पड़ से विराट का अभिमान चूर- चूर हो गया, लेकिन पाखी की इस हरकत से उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था।  विराट को गुस्से में अपने शब्दों पर बिल्कुल भी काबू नहीं रहता था। उसने गुस्से में पाखी से बोला,"तुम्हें किस बात का घमंड हो रहा है... या विराट सिंघानिया को पसंद आ गयी हो तो तुम्हारे भाव बढ़ गए हैं। यह तो मैं था जो तुम मुझे पसंद आ गई और मैंने शादी के लिए हां बोल दिया। वरना तुम जैसी लड़कियों से कोई शादी नहीं करना चाहता। सही कहती है दादी कि...... "

विराट अपनी बात खत्म करता, इससे पहले ही अर्पण को बहुत गुस्सा आया और इस बार पाखी के बजाय अर्पण ने विराट के बालों को जोर से पकड़ कर उसे बेंच से दो-तीन बार दे मारा। विराट के माथे से खून बहने लगा और दर्द से विराट के मुंह से जोर से चीख निकल पड़ी। 

पाखी की आंखों में आंसू थे, तो वहीं अर्पण आंखों में विराट के लिए नफरत और गुस्से की भावना थी। अर्पण ने गुस्से में बोला, "ऑफिसर पाखी ! आप इसी वक्त इस कमरे से बाहर जाएंगी... एंड इट्स माय आर्डर।" अर्पण नहीं चाहता था कि पाखी वहां थोड़ी देर भी और रूके और विराट की शक्ल भी देखें। क्योंकि जब -जब वो इसे देखेगी तो उसे वह सब बातें याद आएगी जो विराट ने अभी - अभी उसके लिए कही थी। पाखी वहीं पर जड़ हो गई। अर्पण समझ चुका था कि अब पाखी वहां से नहीं हिलने वाली। उसने मोहित से इशारों में पाखी को वहां से ले जाने के लिए कहा। 

"तुम्हें क्या लगता है इतना सब कुछ करने के बाद हम तुम्हें आसानी से बाहर आने देंगे विराट। सजा तो तुम्हें मिल कर रहेगी," यह बोलकर मोहित वहां से पाखी को लेकर बाहर जाने ही लगा था कि विराट जोर- जोर से हंसने लगा और उसने हंसते हुए बोला,"सजा तो तुम्हें मिली थी... जब तुम्हारी बहन शिवानी ने सुसाइड कर ली थी। वैसे एक बात बताऊं उसने सुसाइड नहीं की थी। सजल को तो नहीं, लेकिन शिवानी को मैंने ही मारा था। कोई सबूत है तुम्हारे पास? बस एक - दो थप्पड़ वाले स्टंट करने के अलावा तुम लोग कुछ नहीं कर सकते। पता है तुम्हारी बहन आई थी मुझे ब्लैकमेल करने के लिए, हाथ में सुसाइड लेटर लेकर.... मुझे लेकर कैंपस के टॉप फ्लोर की दीवार पर खड़ी हो गई। मुझे धमका रही थी वह कि अगर मैंने शादी नहीं की, तो वह आत्महत्या कर लेगी। उस बेवकूफ लड़की ने तो खुद ही अपनी कब्र खोद रखी थी, हाथ में सुसाइड नोट जो लेकर खड़ी थी। मुझे ज्यादा कुछ तो करना ही नहीं था... बस एक छोटा सा धक्का ही देना था और फिर खेल खत्म।" अपनी बात पूरी करके विराट पागलों की तरह हंसने लगा। 

मोहित को शिवानी के साथ बिताए हर एक लम्हे की याद आने लगी। साथ ही उसे विराट पर इतना गुस्सा आ रहा था कि वह अभी इसी वक्त उसकी जान ले ले। अर्पण खड़ा होकर मोहित के पास गया और उसे गले लगा लिया। अर्पण ने मोहित को हौसला देते हुए कहा, "किसी और का तो पता नहीं लेकिन अपनी बहन शिवानी मौत का बदला हम इससे जरूर लेंगे। यह जिंदगी भर अपने किए हुए गुनाहों को याद करके रोएगा।"

पाखी वहां खड़ी होकर विराट को देखे जा रही थी। उसे बार-बार अपने मम्मी - पापा की याद आ रही थी, जिन्होंने बड़े विश्वास के साथ पाखी का हाथ विराट के हाथ में दिया था। उसका भविष्य विराट के साथ सोचा था। पाखी को अफसोस हो रहा था कि उसने एक पल के लिए ही सही, लेकिन विराट पर विश्वास किया ही क्यों? 

रात के 1:00 बज रहे थे। अर्पण विराट को वही रूम में बंद करके वहां से मोहित और पाखी के साथ होटल के लिए निकल पड़ा। आधा रास्ता गुजर चुका था, लेकिन उन तीनों में से किसी ने एक शब्द भी नहीं बोला। तीनों ही नम आंखों से एक- दूसरे से अपने दर्द को छुपा रहे थे। अर्पण गाड़ी चला रहा था। 

"क्या लगता हैं एविडेंसेस को कौन लीक कर सकता है?" अर्पण ने चुप्पी तोड़ते हुए पूछा। 

"सीबीआई हेड क्वार्टर से एविडेंस को चुराना मामूली बात नहीं है। हमें यह भी नहीं कह सकते कि वहां पर कोई इंसान ऐसा होगा, जो करप्ट होगा। यह काम वही इंसान कर सकता है, जिसे सजल और विराट की रिश्ते की एक-एक बात की जानकारी होगी" मोहित ने कहा। 

"मोहित कहीं तुम्हारा इशारा सजल की फ्रेंड समायरा की तरफ तो नहीं"  पाखी ने पूछा। 

"हां सही बोल रही हो। वो उसकी इतनी ही सच्ची दोस्त थी, तो इतने दिन तक कहां छुपी बैठी थी। जब बात उस पर आई थी, तो उसने सारा दोष विराट पर डाल दिया। विराट ने अपने गुस्से में शिवानी तक की मौत का कबूल लिया। मुझे नहीं लगता कि उसने सजल को मारा होगा।" बोलते हुए अर्पण ने गाड़ी दूसरी ओर घुमा ली। 

"तुम यह कहां लेकर जा रहे हो अर्पण ? शायद हम रॉन्ग साइड जा रहे हैं" पाखी ने कहा। 

"रॉन्ग साइड नहीं पाखी, अभी राइट साइड जा रहे हैं। हमें अभी इसी वक्त सजल के घर जाना होगा। समायरा के पास सजल के घर की चाबी होगी। जरूर वहां कुछ ऐसा है, जो समायरा लेने गई होगी। अभी रात का वक्त है, तो उस तरफ कोई आता जाता भी नहीं होगा।" अर्पण ने गाड़ी की स्पीड तेज की और जल्दी से जल्दी वह लोग सजल के घर पहुंचे। जैसा कि अर्पण ने सोचा था वैसा ही हुआ। सजल के घर की लाइट जल रही थी। नाइट ड्यूटी पर जो वॉचमैन था, वह वहां पर सो रहा था। 

"इनसे तो उम्मीद लगाना ही बेकार है।" बोलते हुए अर्पण लिफ्ट की तरफ दौड़ा। उसके पीछे- पीछे पाखी और मोहित भी भाग कर आए। वह तीनो सजल के फ्लोर पर पहुंचे ही थे कि समायरा वहां पर डोर लॉक करते हुए मिली। पाखी ने भाग कर उसे पकड़ा। समायारा ने अपने हाथ में एक लैपटॉप ले रखा था। वह पुलिस को देखकर बुरी तरह घबरा गई। 

"मैंने कहा था ना सजल के घर पर कुछ ऐसा है, जो हमारी नजरों से रह गया। पता नहीं मेरा ध्यान उस और क्यों नहीं गया। एक तो इस विराट ने दिमाग खराब कर के रखा था।" अर्पण ने हड़बड़ाहट में कहा, "एविडेंसेस तुमने ही लीक किए थे ना? तुम तो सजल के साथ रहती थी,  तुम्हें तो उसकी हर एक बात की जानकारी होगी और यह लैपटॉप लेकर कहां जा रही थी?"

"व.... वो... मैं कुछ नहीं.... क.... कर रही थी। प्लीज मुझे जाने दीजिए। म... मैंने... क.... कुछ नहीं किया। मैं.... मै बस चाहती थी कि व... वि... विराट का असली चेहरा सबके सामने आए। इसलिए मैंने वह. ... व....वीडियोज और फोटोज एक... न... न्यूज चैनल को दिए थे। बाकी मैंने कुछ नहीं किया। जो करती थी, वह सजल ही करती थी। प्लीज मेरा विश्वास कीजिए।" बोलते- बोलते समायरा रोने लगी। 

"और इस लैपटॉप में क्या है? हमें क्यों नही मिला ये? हमने तो पूरे घर की अच्छे से छानबीन की थी। और प्लीज अब आराम से जवाब देना।" मोहित ने पूछा। 

"आपको यह लैपटॉप इसलिए नहीं मिला क्योंकि यह यहां पर था ही नहीं। एक्चुअली सजल ने अपने कमरे मे एक हिडन सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करवा रखा था।  मैं तो बस उसका फुटेज लेने के लिए आई थी। मै बस ये जानना चाहती थी कि घर पर कौन-कौन आया होगा। सजल की मौत के 5 दिन पहले ही मैं मेरी बहन की शादी अटेंड करने अपने घर चली गई थी।" समायारा ने डर के मारे सब कुछ वही उगल दिया। 

पाखी उसे अपने साथ गाड़ी में लेकर आई और वहां से वह उसे उसी होटल में ले गए, जहां वह लोग ठहरे थे। समायरा पाखी के कमरे में थी, तो वही वो सब अर्पण के कमरे मे बैठकर उस लैपटॉप में मौजूद फुटेज को देख रहे थे। 


"हो सकता है... हमे इस से सजल के रेपिस्ट का भी पता चल जाए" तनिष्का ने फुटेज देखते हुए कहा। 

"अगर ऐसे ही पूरी फुटेज देखने लग गए, तो 2 दिन लग जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से सजल का रेप उसके मर्डर के दो-तीन दिन पहले हुआ था, तो हमें उसके मौत के 3 दिन पहले की फुटेज से चालू करना चाहिए।" मोहित ने सुझाव दिया। 

वह लोग फुटेज को फास्ट - फॉरवर्ड करके देख रहे थे। सुबह के चार बज चुके थे और वो लोग उस फुटेज को देखने मे लगे थे। 

सजल की मौत के 2 दिन पहले
रात के 2 बजे

मोहित का अंदाजा बिल्कुल सही निकला। सजल की मौत के 2 दिन पहले रात के समय उसके कमरे में कोई दाखिल हुआ। बहुत ज्यादा अंधेरा होने की वजह से वहां कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। 

" तुम... तुम यहाँ क्यों आए हो" सजल की आवाज से साफ पता लग रहा था कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। 

वो व्यक्ति सजल के करीब आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा... जबकि सजल ने इतनी पी रखी थी कि वह खुद का बचाव करने की भी हालत में नहीं थी। 

"यह आदमी कौन है? इसका चेहरा बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहा। एक राज को खोलते हैं, तो दूसरा नया राज सामने आ जाता है।" मनन ने निराश होकर कहा। 

उन लोगो को वो देख कर बहुत गुस्सा आ रहा था कि कैसे वो आदमी नशे की हालत मे भी सजल के साथ रेप कर रहा था। वह लोग उस वीडियो को बंद करने ही वाले थे कि तभी उन्हें सजल की आवाज सुनाई दी। 

"प्लीज मेरे साथ ये मत करो। मै विराट से प्यार करती हूं....पूरब।"



क्रमशः.......


   15
1 Comments

Pamela

02-Feb-2022 01:04 AM

सस्पेंस...

Reply