S.Y

Add To collaction

एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 22 )

आरव अनिशा अब एक साथ थे हलाकि अनिशा कि सगाई विद्युत से हो गई थी पर प्यार तो वो आरव से करती थी और अब आरव के प्यार के साथ वो विद्युत को उसकी औकात भी दिखाएगी और पूरे हक से आरव अनिशा को अपना बनायेगा ।।



सबने एक ग्रुप हग किया और अलग हुए और एक साथ कैंटीन में आ कर बैठ गए आरव अनिशा को देख रहा था आज उसके फेस पर रियल वाली स्माइल थी जो शायद उसके बर्थडे के बाद से हि गायब थी उसे खुश और हँसता मुस्कुराता देख आरव भी खुश था उसके भी फेस पर स्माइल आ गई 

मिताली - वैसे अनिशा जब तुम इस पागल से प्यार करती थी तो तुमने उस झींगुर  से शादी के लिए हा क्यूँ कि ,,,,,, बेचारा मेरा आरव देवदास हि बन गया था बिलकुल क्यूँ आरव 🤭🤭🤭🤭🤭

आरव मिताली कि बात सुन उसे घुरने लगा सब मिताली कि बात पर हंस दिए अनिशा उसकी बात सुन खामोश हो गई ।।

आरव उसकी आँखों में देख  बड़े प्यार से बोला -  बताओ क्यूँ किया तुमने उससे शादी के लिए हा ,,,,,क्या वजह थी बताओ अनिशा ।।

ये सुन अब सब अनिशा को देखने लगे अनिशा ने सबको देखा और अपनी मुठी भिच ली और बोली गुय्स मैं सबको सब कुछ बता दूंगी बट अभी यहाँ नहीं शाम को हम मिलते है मून लाइट पे अनाया और अरिश् जीजू को भी ,,,,, क्यूँ कि तुम सब मेरे साथ हो तो किस बात का डर मैं सब कुछ बता दूंगी क्या मसला है ,,,,अभी क्लास के लिए चलें 

सबने उसकी बात पर सहमति जताई और सब क्लास के लिए चलें गए दो बजे तक सब अपनी क्लास खतम कर घर चलें गए आज अनिशा और आरव दोनों के चेहरे पर अलग हि ख़ुशी और चमक थी दोनों आज बहुत ज्यादा खुश थे क्यूँ आज दोनों को अपना प्यार मिल गया था अनिशा का मन भी हल्का हो गया आरव से अपने दिल कि बात बोल कर ।।

आरव जब घर लोटा सौम्या अवनि दोनों हॉल में हि बैठी थी सौम्या अवनि के सर कि मालिश कर रही थी आरव को आता देख और उसकी ओवर फ्लो हो रही स्माइल को देख अवनि बोली - "दि कल तक ये देवदास बने पड़े थे आज बड़े चहक रहे है लगता है भाभी मन गई है 🤭🤭🤭 क्यूँ ब्रो अपना मसला सुलझ गया क्या ।।

आरव (उसके सर पर चपत लगते हुए बोला ) - ऐसा है मोटी ज्यादा दिमाग मत चला समझी ना वरना घुटनो में दर्द होगा तेरे ,,,ये बोल वो सौम्या से कॉफी माँग अपने रूम के तरफ चला गया ,,,,, उसकी बात अवनि को जब समझ आई कि वो क्या बोल कर गया तो वो गुस्से में उसके पीछे उसे मरने दौड़ पड़ी सौम्या हँसते हुए किचन में चली गई ।।

दूसरी तरफ अनिशा भी घर आ गई आज वो भी बहुत खुश थी काव्या हॉल में बैठ अपना प्रोजेक्ट कर रही थी अनिशा को आता देख उसके फेस अरे स्माइल आ गई आज कितने दिन बाद अनु दिल से मुस्कुरा रही थी वो आ कर (अपने डीडी अनिशा कि दादी ) के गोद में सर रख आंखे बंद कार लेट गई ,,,,,

राधिका जी किचन से बाहर आई तो अनिशा नील को देख बोली - आ गया आप लोग चलो जाओ फ्रेश हो कर आओ में खाना लगा देती हूँ नील चला जाता है ,,,,पर अनिशा आंखे बंद किये अभी भी अपनी दादी के गोद मे सर रख लेती थी ।।

राधिका जी बोली - लड़ो ये क्या बात होती है आप कितनी अलसी हो गई है उठो और जाओ मुँह हाथ धो कर आओ और खाना खाओ फिर सो जाना जितना सोना है ,,,,,, उनकी बात सुन अनु मुँह बनाते हुए ऊपर रूम में चली गई थोड़ी देर बाद दोनों खाना खाने आ गए राधिका जी ने दोनों को खाना परिसा कुछ सोच राधिका जी बोली 

"लड़ो वो आज पंडित जी आए थे तेरी और विद्युत कि शादी कि डेट फिक्स करने अगले महीने कि 12 तारीख कि डेट फाइनल हुई है ,,,, तो समय ज्यादा नहीं है एक महीने हि रह गए है तो शादी कि शॉपिंग अभी से करनी है ,,,, तो कल संडे है तुम कल रेडी रहना कल हम शादी कि शॉपिंग पर जा रहे है " वो ये बोल किचन में चली गई नील अनिशा एक दूसरे कि शकल देख रहे थे थोड़ी देर मे दोनों ने खाना खत्म कर रूम मे आ गए अनिशा ने अनाया को भी शाम को मिलने को बोल दिया और रेस्ट करने चली गई ।।

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

शाम 6 बजे 
मून लाइट केफे


सब बैठे थे अनिशा को घेर के अनिशा ने सबको सब बात बता दी जो कुछ उसके बर्थडे के बाद से हुआ सब कुछ सब उसे हि देख रहे थे। आरव कि आँखों मे गुस्सा था सब को खुद को ऐसे घुरते हुए देख वो बोली -  "यार तुम सब ऐसे मुझे देखोगे तो मैं डर जाउंगी तुम सब ऐसे घूर रहे हो जैसे मैंने कोई क्राइम किया है ,,,,नहीं समझ आया क्या करुँ तो जो उसने बोला मैंने किया "

आरव - मुझे पता था वो एक नंबर का लिच्चड़ कमीना इंसान है 😡😡 मुझे लगा हि था कि उसने तुम्हें मजबूर किया है मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूँ उसे उसके मकसद में मैं कामयाब नहीं होने दूँगा ,,,,,, उसे गुस्से में देख अनिशा उसके हाथो पर आना हाथ रख उस शांत होने का बोलती है 

अनिशा - अच्छा सुनो अभी इस बारे में हम बाद मे सोचेंगे ,,,,,,क्या अभी हम ये सब जो मसला है उसे एक साइड रख सकते ,,,,,  क्या कुछ् देर् देर हम एक साथ टाइम सस्पेन्ड कर सकते है मस्ती मजाक कर सकते है  प्लीस 

सब मुस्कुरा के हा बोले और नील अरिश आरव आर्डर लेने चलें गए विवान वहां से गायब था मिशा ने देखा तो बोली "ये विवान कहा गया अभी तो यही था "  तभी उसे विवान सामने से आता दिखा वो थोड़ा परेशान लग रहा था वो आ कर सबके पास बैठ गया उसे देख मिताली बोली - "ओय क्या हुआ तुझे मुँह क्यूँ गोलगपा जैसा बनाया हुआ है कुछ बात है क्या ।।

विवान -  मॉम का कॉल था ।।

मिशा - तो क्या हुआ आंटी जी ने डांटा तुम्हें ।।

विवान उसे देख फिर सर झुकाए बोला 😔 -  नहीं उन्होंने बोला कि उन्होंने मेरे लिए एक लड़की देखी है सबको वो पंसद है मैं एक बार देख लूँ तो शादी पाकी ,,,,,,,,क्यूँ कि दादू कि तबियत खराब है और वो अपने लोटे पोते कि पोता बहु देखना चाहते है ।।

ये सुन वहां सनाटा छा गया मिशा कि आँखों में आंसू आ गया वो भरे गले से बोली - तो क्या तुम कफ लोगे उससे शादी ।।

विवान उसकी तरफ देख तो उसके आंसू साफ कर बोला - पागल हो तुम मैं ऐसे कैसे किसी और से शादी कर सकता हूँ ,,,,, मैं तुमसे प्यार करता हूँ मिशा शादी भी तुमसे करूंगा अब रोना बंद करो ।।

आरव - तो तू आंटी से बात कर ना उन्हें शादी हि करनी है ना दादू को पोता बहु देखन है ना तो मिशा भी एक दम परफेक्ट है ,,,,,तुम दोनों इतना प्यार करते हो एक दूसरे से ,,,, बेस्ट जोड़ी होगी तुम्हारी तो ।।

विवान बुझे मन से - पता नहीं यार सब एक्सेप्ट करेंगे भी कि नहीं क्यूँ कि मैं पंजाबी और ये राजपूत है ।।

अनिशा उसकी बात सुनते हुए बोली - " ये क्या बात कर रहे हो विवान आज के टाइम मे जात पात कोई  नहीं देखता " 


विवान परेशान होके कहा - " ये हमें लगता है अनिशा.... लेकिन अब भी लॉगो के दिमाग में जाति,पाती,धर्म,उच्च नीच देखा जाता है बड़े बुजुर्ग को हम नहीं समझा सकते उनके लिए वो कुर निति हि सही है "

ये सुन सब शांत हो गए मोहोल बादल गया था एक तरफ प्यार मुकमल हुआ तो दूसरी तरफ प्यार मुकम्ल हो कर भी अधूरा रह गया ।।

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

➖क्या लगता है विवान मिशा का प्यार पूरा हो पायेगा ?? आरव अनिशा कैसे विद्युत का सच सबके सामने लाएंगे ??


आप सब कोई रिस्पॉन्स नहीं करते क्या बात है । 
स्टोरी ठीक नहीं जा रही क्या ? 
जो कमी हो मुझे जरूर बताए !😊

💞सुधा यादव 💞

   10
4 Comments

सिया पंडित

21-Feb-2022 05:31 PM

गुड स्टोरी

Reply

Pamela

03-Feb-2022 12:28 AM

ओह गॉड ये इंटरकास्ट इश्यू अभी भी समाज में दीमक की तरह फैला हुआ उसे खोखला करता जा रहा है। देखते है मिशा और विवान की किस्मत में क्या लिखा है।

Reply

Rohan Nanda

02-Feb-2022 12:20 AM

Kafi achchi kahaani likhi h apne, maja aa raha h ...

Reply