S.Y

Add To collaction

एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 24 )

आरव मॉल से निकला और अवनि को घर छोड़ दिया एक कॉल आने से उसने कहीं जाने के लिए कार वापस मोड़ दी वो जा हि रहा था कि एक का एक उसकी कार के सामने एक ब्लैक ऑडी आ कर अचानक रुक गई आरव ने झटके से ब्रेक लगा दिया कार तेज़ से स्लीप हो कर रुक गई आरव का सर स्टेरिंग विल से लड़ने से बच गया वो थोड़ी देर तक अपने आपको शांत करने के लिए हाफ गया फिर गुस्से में कार से निकला सामने देखा तो उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया सामने विद्युत अपनी कार कि बॉनट पर टेक लिए खड़ा था उसने ब्लैक शर्ट और वाइट जीन्स पेहन रखा था आँखों पर ब्लैक ग्लास लगाया हुआ था देखने में विद्युत भी कम नहीं था पूरे ऐटिटूड के साथ विद्युत वहां खड़ा आरव को घूर रहा था और आरव विद्युत को ,,,,,,,


🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

विवान ने फोटो को देखा तो उसकी आंखे हैरानी से बड़ी हो गई , '' व्हाट द ये,,,,,ये कैसे हो सकता है मॉम ने ये इसकी फोटो क्यूँ भेजी है ,,,,, फिर खुश हो कर बोला " ईट मीन्स मेरे लिए मॉम डैड ने मि,,,,मिश्,,,, मिशा को चूना है (फिर कुछ सोच के) पर कैसे दादू तो कभी भी कास्ट के बहार शादी नहीं कराएंगे फिर ये सब , खैर जो भी है ये तो आ कर हि पता चलेगा , ये बात में सबको बताऊ कि नहीं __नहीं नहीं अभी नहीं बताता जब सबको ये सब पता चलेगा तो सब कितने सरप्राइज हो जाएँगे और मिश्रा तो पागल हि हो जाएगी उसे तो विश्वास नहीं होगा'' 

अब विवान के चेहरे पर जो उदासी और बेचैनी थी वो दूर हो चुकी थी उसका चेहरा ख़ुशी से चमक उठा था उसकी अपनी मम्मी को कॉल किया और लड़की से मिलने के लिए "हा" बोल दी विवान के घर पर ये बात सुन सब खुश हो गए ।।

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸


"क्यूँ बुलाया है मुझे तुमने यहाँ " आरव विद्युत को घूरते हुए गुस्से में बोला तो विद्युत ने उसे एक डेवेल स्माइल दे दी और अपने गूगल को उत्तर आरव के पास आते हुए बोला , "वो क्या है न मिस्टर आरव मित्तल आपसे मिलने का बहुत मन था बहुत दिन हो गए थे आपके सूंदर चेहरे के दीदार किये हुए तो सोचा क्यूँ ना मिला जाए आपसे '' 

आरव ने उसे घूरते हुए कहा - '' मेरे पास तुम्हारी बकवास सुनने का वक़्त नहीं है तो जल्दी बोलो क्यूँ बुलाया मुझे '' 

विद्युत भी तिरछा मुस्कुरा के बोला - '' हम्म! तो ठीक है मैं भी मुद्दे पर आता हूँ तो तुम तो जानते हो कि मेरी शादी है कुछ हफ्तों में और किससे है ये तो बहुत अच्छे से पता होगा ,,,, पर पता है सबसे ज्यादा ख़ुशी मुझे किस बात कि है कि मैं तुम्हारी आँखों के सामने से तुम्हारी जान को अपनी बांहो में ले कर जाऊंगा क्या मंजर होगा ना अपने सबसे बड़े दुश्मन कि मोहोब्बत को अपना बनाने का ,,,, कुछ हफ्तों बाद तो उसपर और उसके हर चीज़ पर मेरा हक होगा वो मेरे पास मेरी इन बाहों में ....'' 

उसका इतना हि बोलना था कि आरव ने गुस्से में आगे बड़ के उसका कोलर पकड़ लिया और सुलगती आँखों 😠😠से उसे घूरते हुए बोला , '' मैं दि ग्रेट boxing camp हूँ जिसे तू बहुत बुरा हारा था याद है कि भूल गया वो दिन मैंने बॉक्सिंग छोड़ी है पर भुला नहीं हूँ समझा तू '' और इतना बोल वो उसे धक्का दे देता है विद्युत मुस्कुराते हुए अपना कपड़ा ठीक करता है ।

विद्युत नाटक करते हुए "ऊप्स मैं तो डर गया ,,,, फिर अचानक हसने लगता और फिर अचानक से शांत हो के आरव को घूरते हुए बोला , '' तू कुछ भी बोल पर याद रखियो तेरी अनिशा अब मेरी होगी वो भी तेरी आँखों के सामने समझा तू पहले तो मेरा मकसद कुछ और था शादी का पर जब से ये पता चला कि तू उससे प्यार करता बस तबसे ,,,, तबसे वो ज़िद बन गई है मेरी क्यूँ कि मुझे तुझको तड़पाना है और तेरी कमजोरी मेरी ताकत बन गई तुझे हराने के लिए इसलिए अब तो ये शादी मेरी ज़िद है जो मे कर के रहूँगा 😠😠😠😠

आरव ने गुस्से में उसके मुँह पर एक पन्च मर दिया और उसकी कॉलर को पकड़ के बोला 😠😠 - '' और तुझे क्या लगता है कि मैं तुझे तेरे मकसद में कामयाब होने दूँगा तू अनिशा कि लाइफ स्पोल करेगा और में ये जानने के बाद भी चुप रहूँगा कि तू कितना बड़ा कमीना और नीच '' 

आरव के मारने से विद्युत के होंठ से खून आ गया उसने भी बड़ी अदब से होठों से आ रहे खून को अपने अंगूठे से साफ किया और आरव कि तरफ देख मुस्कुराते हुए बोला "तीन हफ्ते सिर्फ तीन हफ्ते उसके बाद जो तेरा ये गुस्सा और तेष हे है वो चूर होगा और मुझे पर हाथ उठाने से पहले तू सो बार सोचेगा और मैं तुझे सोचने लायक नहीं छोडूंगा अब तेरी कमजोरी मेरे हाथो में है ,,,,, और ये शादी तो होके रहेगी चाहे कुछ भी हो जाए ।।

आरव गुस्से से लाल हो गया था उसने फिर से हाथ उठाया पर विद्युत ने इस बार हाथ पकड़ लिए आरव ने अपना हाथ उसके हाथ से झाटक दिया और गुस्से से बोला "और मेरे होते हुए ये होगा नहीं ये तू भी सुन ले,,,,मैं तुझे तेरे घिनोने मकसद में कामयाब होने भी नहीं दूँगा ,,, और ये वादा है मुझे मेरी मोहोब्बत से 😠😠

विद्युत उसकी बात सुन के अजीब सा मुस्कुरा दिया और अपना गोगल्स को पहन कर अपनी कार कि तरफ बड गया आरव उसे घुरता रहा वो बिना पलटे हि बोला - वैसे शादी में आना जरूर ठीक ।।

आरव मुस्कुरा के बोला - हा जरूर अपनी शादी में दूल्हा हि नहीं होगा तो शादी होगी कैसे तुम टेन्शन मत लो मैं अपनी दुल्हन लेंगे जरूर आऊंगा ।।

ये सुन विद्युत गुस्से मे अपनी कार में बैठा और निकल गया आरव भी उसकी बातों को सुन गुस्सेगुस्से में था और उसने अपना पैर गाड़ी कि टायर पर दे मारा कुछ देर अपना गुस्सा निकल जब वो शांत हुआ तो वो भी वहां से निकल गया ।।

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

अनिशा अनाया रूम में बैठी थी अनु ने अपने हाथ में टेडी लिया हुआ था और अपनी थुद्दी उसपर टका रखी थी अनाया भी दोनों गाल पर हाथ रखी बैठी थी और दोनों हि सामने चक्कर लगती हुए मिशा को देख रहे थे अनु ने अनाया से पूछा कि "क्या हुआ" तो उसने अपने दोनों कंधो को उचका के "पता नहीं" का इशारा कर दिए फिर दोनों मिशा को देखने लगे जो अभी भी अपनी उंगलीयो को तोड़ते मड़ोड़ते हुए पूरे कमरे का मेजरमेंट कर रही थी ।।

अब अनिशा इस चीज़ से झुंझला गई और बोली '' यार् मिशु तू प्लीस एक जगह शांति से बैठेगी अगर तेरे पूरे रूम का मेजरमेंट हो गया हो तो तुझे देख कर हम दोनों को सर घूम गया ,,,, तू शांत बैठ और बताओ क्या बात है इधर आ '' उसकी बात सुन मिशा आ के सोफे पर बैठ गई 

अनु उसके कंधे पर हाथ रख बोली , '' क्या हुआ है तू क्यूँ इतनी परेशान है बता '' ये सुन मिशा ने अपना सर उठा के उसे देखा तो उसकी आंखे हलकी नम थी ये देख दोनों भी घबरा गए ।

अनिशा उसके आंसू पोछ्ते हुए बोले - ' हे बच्चा तू रो क्यूँ रही है ,,,,, विवान के लिए रो रही है क्या '' तो मिशा ने ना में गर्दन हिला दी तो फिर से अनिशा ने पूछा अनाया ने उसे पानी दिए तो उसने पानी को पिया और बोली 

मिशा - '' मैं विवान के लिए भी परेशान हूँ पहले तो मैंने उससे बोल दिया कि वो अपनी मॉम डैड कि पसंद कि लड़की से शादी करले पर अब....'' ये बोल उसका गला रोन्द गया ।।

अनिशा ने उसके हाथ पर हाथ रखा तो मिशा आगे बोली - पर अब मैं कैसे करुँ ।।

ये सुन अनिशा बोली - मैं क्या करुँ का क्या मतलब साफ साफ और पूरी बात बता ।।


मिशा - पापा ने मेरे लिए एक लड़का देखा है मम्मी कि बचपन कि दोस्त का बेटा है लंदन में रहते सब लोग ,,,, पापा चाहते है कि मैं उससे मिलू और देख दिखा के शादी के लिए हा या ना करुँ कोई प्रेशर नहीं है मना कर सकती हूँ बट मम्मी कि बेस्ट फ्रेंड है तो डर भी है और मैं कैसे किसी और से शादी करलू यार ,,,, हमारे साथ हि क्यूँ हो रहा है ये पहली बार तो प्यार करने कि गुस्ताखी कि है उसका ये सिला मिलेगा नहीं पता था वरना कभी प्यार करती हि नहीं 😔😔

अनिशा - पागल है क्या ये क्या बोल रही है और वैसे भी जब तक प्यार करने वालोंं के सामने मुस्किले नहीं आ जाती उस प्यार के मुकमल होने का मजा क्या और सच्चा प्यार वहीं होता है जहां मुस्किले होती है और् जो उन मुश्किलों को पार् कर के आपने प्यार को पा लेता है वहीं असली आशिक़ होता है समझी अब रो मत मुस्कुरा क्योकि हमें पता है मिशा का विवान मिशा का हि रहेगा और किसी का नहीं होगा और विवान कि मिशा विवान कि होगी और किसी कि नहीं समझी ,,,, अब कल जो होगा देखेंगे तुझे नहीं करनी बोल दियो नहीं करनी इसमें रोने कि कोई बात नहीं तू तो वैसे भी मेरी स्ट्रांग बेबी है '' बोलते हुए अनु उसके गाल खींच देती है मिशा मुस्कुरा देती है 

अनिशा अनाया से बोलते हुए पलटी - तू भी कुछ......वो इतना हि बोली थी कि उसकी आवाज़ गले में हि अटक गई उसने देखा अनाया बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी ये देख दोनों घबरा गए और भाग कर उसके पास गए और उसे उठाने लगे दोनों कि आँखे नम थी अनिशा ने डॉक्टर को जल्दी से कॉल किया डॉक्टर ने पाँच मिनट में आने का बोल दिया फिर उसने अरिश को भी इन्फॉर्म कर दिया थोड़ी देर में वो भी आ गया वो घबराया सा अनाया का हाथ पकड़े बैठा था और बाकी सब भी शांत वहीं खड़े अनाया को देख रहे थे थोड़ी देर बाद डॉक्टर आ गई सब बाहर आ गए डॉक्टर ने उसका चेकअप किया और बाहर आ गई सब वहीं गेट पर खड़े थे डॉक्टर के आते हि अनिशा बोली "अनाया कैसी है डॉक्टर क्या हुआ उसे "

डॉक्टर मुस्कुराते हुए बोली - '' Congratulation मिस्टर अरिश योर वाइफ ईस प्रेग्नेंट ,,,, और घबराने कि कोई बात नहीं है ऐसी हालत में weakness कि वजह से ऐसा हो जाता है और शायद इन्होने सुबह से कुछ खाया नहीं इसलिए बेहोश हो गई ,,,, अब से ख्याल रखियेगा अभी मैं चली हूँ कल क्लिनिक पर आ जाना कुछ टेस्ट करने है '' इतना बोल वो चली गई ये सुन सब के चेहरे पर चमक आ गई अनु और मिशा तो बच्चों कि तरह उछलने लगी और एक दूसरे के गले लग गई ।।

अरिश अंदर आ गया तो अनाया टेक ले कर बैठी थी वो गया और उसे गले लगा लिया फिर उससे दूर होके उसने अनाया के होंठो को हल्के से चुम लिए और खुश होके बोला - '' थैंक यू…....थैंक यू ..... सो मच जान आज तुमने मुझे वर्ल्ड कि सबसे बड़ी ख़ुशी दी आई लव यू और फिरसे उसके माथे को चुम लिया ,,,,, बाकी सब भी अंदर आ गए और सबने उसे बधाई दी फिर अनिशा ने आरव को नील को और विवान को भी कॉल कर के बता दिया ये सुन वो सब भी खुश हो गए सब ने अनाया को गुड विशेश दी और बहुत सारी हिदायत भी फिर सब अपने अपने गजर चलें गए ।।

🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵

अब क्या लगता है क्या होगा क्या करेगा आरव जो विद्युत के मकसद को पूरा होने से रोक सके ?? 

(अनाया कि लाइफ में न्यू ख़ुशी आ गई 🤗🤗 मेरी स्टोरी में सब मेन है इसलिए सबको दिखाना जरुरी है तो कैसा लगा आज का पार्ट बताना जरूर विद्युत और आरव का पहली बार आमना सामना कैसा था )

सुधा यादव💞

   9
2 Comments

Ali Ahmad

21-Feb-2022 06:04 PM

Apki kahani gjb ki h

Reply

सिया पंडित

21-Feb-2022 05:33 PM

अब कुछ अच्छा हुआ👌👌👌👌👌

Reply