Rhyme

Add To collaction

आदत

यह आदत ....
जिसने तुम को है निहारा,
जिसने तुम को है बनाया,
तुम्हारे हर दिन को एक सुंदर से दिनचर्या में है सजाया। 
यह आदत ....
जो जुनून जगाए रखी है,
 तुम्हारे सपनों की उड़ान बनाए रखी है ,
जो तुम को अलग से चमका रही है।
यह आदत ....
 तुम सवारे रखना ,
यही तुमको सपनों की  तरफ उड़ा रही है।

-- Rhyme Nigam "Shaivalika "

   4
1 Comments

Ravi Goyal

11-Jun-2021 09:02 PM

Bahut khoob 👌👌

Reply