नागफेनी
भाग--1
पारसनाथ की पहाड़ियों के तराई में एक छोटा सा कस्बा था नागफेनी। वैसे तो यह एक छोटा सा ही कस्बा या गांव था पर इसकी खासियत यह थी कि यहां से गुजरने वाली पहाड़ी नदी--सर्पगंधा।
दूसरा यहां का जंगल --बसई का जंगल।
इस छोर से उस छोर तक फैला हुआ सखुआ और सागौन का जंगल।
कुछ लोग कहते कि जंगल भूतिया है।कुछ लोग नदी को भी भूतिया मानते थे।
पारसनाथ की पहाड़ियां भी गजब थीं।कुदरत के करिश्मे से आबदार।एकदम चिकने बड़े बड़े पत्थर एक के ऊपर एक सजे हुए..जैसे मानों किसी ने कोई बहुत बड़ी कलाकारी कर दी हो।
अजीब से लय में सजी छोटी पहाड़ियां या उन्हें पठार भी कह सकते हैं।
वैसे भी पूरा छोटानागपुर पठारों के लिए ही प्रसिद्ध है।
बस नेतरहाट की तरह नागफेनी प्रसिद्ध नहीं हो पाया था अपनी अनोखी खासियतों के बावजूद अभी तक गुमनाम ही था।
एक छोटा सा कस्बा और इतनी अनगिनत खूबियों और नायाबिताओं से भरीं हुईं।
इसलिए हर वर्ग में यह कस्बा उत्सुकता का प्रतीक बन गया था।भले ही यहाँ की नदी और जंगल के बारे मे कई किंवदितियाँ हो,पर अपनी छुट्टियां बीताने या पिकनिक मनाने यहां और आसपास के स्थानीय लोग जरूर आते थे।
सच्चाई यह भी थी कि यहां से गुजरने वाली नदी--सर्पगंधा के उद्गम का पता ही नहीं था।आमतौर पर उत्तर भारत की सभी नदियों का स्त्रोत हिमालय को ही माना जाता है।
हिमालय से निकलने वाली नदियों की धाराओं में कहीं भी गिनती नहीं थी,कहाँ से यह उदित हुई है।वहां के स्थानीय कुछ लोगों ने इसकी खोज भी करनी चाही,पर आधे रास्ते वापस आ गए।
नदी बसई के जंगलों में से भी गुजरती थी।
नदी के धाराओं के साथसाथ जब वे लोग जंगल में भी गए लेकिन एक अनजानी डर से डरकर वापस आ गए।
....
....
एक घर मेंः
,,सारे सामान अच्छी तरह से पैक कर लिए न!!...कुछ छूट तो नहीं गया।,,
रिया अपनी मम्मी के चिंता भरे चेहरे को देखकर वह झुंझलाने के बजाय मुस्कुरा दी।
,,नहीं मम्मी मैं कोई बच्ची तो नहीं हूँ।आप ऐसे चिंता मत करो..वैसे भी मुझे इसी देश मे ही जाना है कोई विदेश नहीं..।,,रिया अपनी मम्मी से लिपटकर कहा।
आशा जी मुस्कुरा तो दीं पर उनके चेहरे से चिंता साफ झलक रही थी।
रिया अपने कॉलेज ट्रिप में अपने सहपाठियों और टीचर्स के साथ नागफेनी ही जा रही थी।
उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा भी था फील्ड प्रोजेक्ट बनाने का।
....
क्रमशः
पूर्णतः मौलिक और काल्पनिक
स्वरचित..
सीमा ❤️✍️
Shnaya
07-Apr-2022 12:11 PM
Very nice👌
Reply
Abhinav ji
03-Apr-2022 08:38 AM
Very nice
Reply
Gunjan Kamal
11-Feb-2022 05:13 PM
Nice one👏👌🙏🏻
Reply
Seema Priyadarshini sahay
11-Feb-2022 08:52 PM
थैंक्स मैम🙏🙏
Reply