Add To collaction

दिल भी काला, हम भी काले!



दिल भी काला, हम भी काले, रंग भी हैं ये काले जी
आज बहुत मस्ती चढ़ी है, खूब बढ़ी है, बातों से बवालें जी!

रंग सुनहरा किसका हुआ है, गोरे पर भी रंग लगा है
रंगों में दाग लगा है, रंगत जियरा बर्बाद हुआ है।
थामें लाली ठहर गया जो, आग-बबूले वालें जी
दिल भी काला, हम भी काले, रंग भी हैं ये काले जी
आज बहुत मस्ती चढ़ी है, खूब बढ़ी है, बातों से बवालें जी!

गोरे मुखड़े के पीछे, क्या पता कि टुकड़े हैं कितने
बड़े बन रहे हो हीरो, अरे देखें बहुत तुम जैसे फितने
हरा किये हर जख्म घूम रहे, बने बड़े मतवाले जी
दिल भी काला, हम भी काले, रंग भी हैं ये काले जी
आज बहुत मस्ती चढ़ी है, खूब बढ़ी है, बातों से बवालें जी!

शांति-वान्ति छोड़ो, कांति तुम्हारी धूमिल हो रही है
पल-पल रहते रंग बदलते, गिरगिट की इज्ज़त माटी में मिल रही है!
बैंगन लगते हो तुम देखो, बताते जामुन मीठे वाले जी
दिल भी काला, हम भी काले, रंग भी हैं ये काले जी
आज बहुत मस्ती चढ़ी है, खूब बढ़ी है, बातों से बवालें जी!


लहर शहर कर ज़हर हुआ, पिंक-विंक सब श्रिंक हो गया
गायब हो गए रंग ये सारे, जमाना ब्लैक इंक हो गया
काली स्याही अब न पोतों, सबको पड़े हैं लाले जी
दिल भी काला, हम भी काले, रंग भी हैं ये काले जी
आज बहुत मस्ती चढ़ी है, खूब बढ़ी है, बातों से बवालें जी!


ब्लू स्काई बड़ा हाई है, इन रंगों के दीवाने कई
कालिख पोतने सब चले हैं, काजल के बहाने जी
हार्ट वही बस हर्ट न हुआ, रहें जो खुद को संभाले जी
दिल भी काला, हम भी काले, रंग भी हैं ये काले जी
आज बहुत मस्ती चढ़ी है, खूब बढ़ी है, बातों से बवालें जी!




#MJ
©मनोज कुमार "MJ"

   7
10 Comments

Aman Mishra

17-Jun-2021 01:05 PM

बढ़िया भाई

Reply

धन्यवाद

Reply

Shaba

16-Jun-2021 03:25 PM

कतई बवाल लिखे हो मनोज बाबू।😁

Reply

बहुत धन्यवाद आपका

Reply

Kumawat Meenakshi Meera

15-Jun-2021 03:05 PM

Nice

Reply

Thanks

Reply