देश-प्रेम-19-Feb-2022
देश-प्रेम
------------------
दिल के किसी कोने में,
यदि थोड़ी-सी जगह हो,
तो एक दीया --
देश-प्रेम का जला लेना,
घृणा, आक्रोश भुला देना।
मन को आलोकित करेगा,
वचन को सुभाषित करेगा,
कर्म को संस्कारित करेगा,
जीवन को सुवासित करेगा।
तुम प्रेम तो करते होगे, करो,
पर देश-प्रेम से न डरो, करो।
केवल अपने लिए किया तो क्या किया,
कुछ देश के लिए भी सोचो, कुछ करो।
सर्द आहें भरने से कुछ नहीं होगा,
होश में आओ, जोश में हुंकार भरो।
आस्तीन के सर्पों की फुंफकार सुनो,
अंतरात्मा को जगाओ, ललकार सुनो,
भारत माता तुमसे कुछ कहती है --
अपने दिल में, उनकी पुकार सुनो।
--- गोपाल सिन्हा,
पटना,
१९-२-२०२२
Abhinav ji
19-Feb-2022 08:11 PM
Nice
Reply