आइसक्रीम
अक्सर किया करते थे हम साथ साथ ,
बैठकर बात।
खाते थे बड़े प्यार से,
आइसक्रीम लेकर हाथों में हाथ
पर कहीं कुछ तो था उन बातों में
जो चुस्कियों के साथ मेरे दिल और
परेशां दिमाग को तरोताजा कर जाता है
न जाने क्यों छूट जाने के बाद भी
वो आइस्क्रीम खत्म हो जाने के बाद भी
उस सर्द से एहसास में ,
हम अपनी गलतियां ढूढा करते थे
तो कोई मासूम सा अक्स नजर आता है।
होता है दर्द रोज रोज इल्जाम लगाने से
बजह बे बजह उँगली उठाने से
कोई फायदा नहीं किसी को
किसी की नजरों से गिराने से
उसके दिये दर्दों को अंजुम
दिल अक्सर चाय के साथ आहिस्ता आहिस्ता
पी जाया करता है।
उसकी कमी को दिल कुछ
इस तराह से मिटाया करता है
एक साथ दो आइसक्रीम
लेकर हल्के हल्के
एक एक से सिप करके मन को समझाते
वो पास है मेरे इस एहसास
के साथ जीवन जिया जायेगा जाया करता है।
Marium
06-Mar-2022 01:48 AM
Bahut sundar
Reply
Inayat
05-Mar-2022 01:40 AM
Wah
Reply
Arshi khan
03-Mar-2022 06:37 PM
👌👌👌
Reply