Ananya Pandey

Add To collaction

संगीत दिल की आवाज़ बन जाए -25-Feb-2022

संगीत दिल की आवाज़

संगीत दिल की आवाज़ बन जाए,
सरहदों में जो बंध जाए,
वह संगीत क्या,
हर किसी के दिल को न भाए,
वो संगीत क्या,
सारी सीमाओ को जो तोड़ जाए,,
संगीत दिल की आवाज़ बन जाए,,

संगीत की कोई संस्कृति नहीं होती,
वो तो सब में ही खुद को ढाल लेती,
हर भाषाओं में घुल मिल जाती,,
असंभव कार्य जो कर जाए,
संगीत दिल की आवाज़ बन जाए,

मदमस्त जो बहे,
हर किसी के मन से जो बने,
लोगो के लबों पर जो सजे,
तोड़ सारे बंधन से परे,
पैरों को जो थिरका जाए,
संगीत दिल की आवाज़ बन जाए,


कौन रोक पाया हैं,
सागर की लहरों को ?
कौन रोक सकता है,
चिड़ियों के चहकने को?

हवाओं के झोंके को,
बारिश की रिमझिम बूंदों को,
नदियों की कल कल को,
वैसे ही ,,,,,,,,,
नहीं रुक सकता संगीत को कोई,
हर संस्कृती की पहचान कराता संगीत,
पुराणों, श्रुतियो, आरती में,
अपनी मीठी सी तान छोड़ता संगीत,
संगीत साक्षात सरस्वती है,
खुश रहने का अधार संगीत,
आंखों में आंसू तो,
हर गम को भुलाने का आसान तरीका संगीत,
सा ,रे, गा,मा, पा, धी, निशा,
सात सुरों ने दिल को जीता,
संगीत की है अपनी भाषा,
कानों में मिश्री घोले,
हर रूप है इसका भाता,
नए छंदों, अलंकारों, को,
खुद में मिला लेती संगीत,
हर छंदों में भाव जगा देती संगीत,
हर लय इसकी अनोखी,
होठों पर मुस्कान है लाती,
दो प्रेमियों में प्रेम बरसा दे,
सरस्वती की वीणा संगीत,
तो................ ...
 मोहन की मुरली संगीत ,
दिलों में नई ऊर्जा भर दे,
चारो तरफ अपनी रोशनी फैला दे,
प्रकाश से जीवन सबकी भर दे,
हर किसी के लबों पर जो छा जाए,
संगीत दिल की आवाज़ बन जाए।

प्रिया पाण्डेय "रोशनी"
#####lekh

















 




   13
2 Comments

बहुत ही सुंदर और बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Lotus🙂

26-Feb-2022 08:53 AM

Bahut khoob

Reply