Alisha ansari

Add To collaction

संगीत



*संगीत* ️

 बहक जाते हैं शब्द मेरे तुझे लिखने पे
 तुझे छू कर जाना संगीत होना चाहती हूँ मैं , 

 संगीत वो जो मेरी रागो में बस्ता है
 तुझे सुनाकर मनमीत संगीत होना चाहता हूं मैं ,

 संगीत मेरी चाहत है तुम्हें मालूम हैना
 संगीत से लिपट कर संगीत होना चाहटी है मैं ,

 तुझमे खोई रहूँ से लगता है अब जाऊँ ना कहीं
 संगीत में खो जाऊँ संगीत में जानना चाहती हूं

 तेरे जैसा यार न मुझे मिला है कभी
 यारा तेरे लिए संगीत होना चाहती हूं मैं


Alisha ansari 

   3
1 Comments

Seema Priyadarshini sahay

01-Mar-2022 06:26 PM

बहुत खूबसूरत

Reply