इश्क़
पहली बार जब तुमने मुझे देखा ,
क्या सच में मुझे ही देखा ,
नज़र से नज़र न मिली ,
सीधे जिस्म से जा टकराई ,
इश्क़ के फूल में खुशबू हवस की आई ,
मेरी रूह को तुम पहचान न पाए ,
साथ रह के भी मुझे जान न पाए ,
कहते हो की तुम आशिक़ हो मेरे ,
मगर दिल में आशिक़ी के ज़ज्बात न लाए।
✒,,,,,,,अक्षत 💕
Ravi Goyal
23-Jun-2021 10:53 AM
Bahut khoob 👌👌
Reply
Aliya khan
23-Jun-2021 09:28 AM
Nice
Reply