लेखनी कहानी -10-Mar-2022
लश्कर
लश्कर के नाम पर आतंक
ना फैलाओ ।
उस झुंड में जानवर नहीं
किसी के बच्चे हैं,
जरा उपर वाले का
खौफ खाओ।
दे सको जो उनको
अच्छी सीख दो
गलत राह पर
ना भटकाओ ।
इंसानियत है सबसे
बड़ा धर्म उन्हें ये
समझाओ।
तुम्हारे कुछेक फायदे
के लिए मासूमों का
खून ना बहाओ।
कल को तुम्हारा
बच्चा भी हो
सकता है इस
लश्कर का हिस्सा
थोड़ी तो शर्म खाओ,
कुछ चंद पैसों के
लिए नवजवानों
के हाथ में बंदूक
ना थमाओ ।
वो हैं देश के उज्जवल
भविष्य, उन्हें अंधेरे
का रास्ता ना दिखाओ।
बंद करो ये लश्कर के
नाम का खौफ
यूँ इंसानियत को
जमीन से ना मिटाओ ।
Deepika
11-Mar-2022 12:01 AM
Superb
Reply
Rekha mishra
10-Mar-2022 11:37 PM
Thanks
Reply
Gunjan Kamal
10-Mar-2022 06:21 PM
Very nice
Reply