Sahil writer

Add To collaction

ज़िन्दगी



ज़िन्दगी की राहों मे मुस्किले पहाड़ सी है l

कदम कदम पे धोखे बहार से आज भी है l

गमों की चादर मे खुद को लपेटे हुए l 

अश्कों से बहते मोती की लड़िया आज भी है l

अपने पराये का जहर भरा हुआ सा है l

आसमानो मे कुछ शिकायत मुझे अब भी है l 

Sahil writer.....





   2
0 Comments