एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 33 )
संगीत वाला दिन
संगीत का प्रोग्राम रिसोर्ट में रखा गया था....!! रिसोर्ट कि सजावट कि हुई थी पूरा रिसोर्ट का गार्डन बहुत सुंदर सजा हुआ था चारों तरफ सिर्फ लाइट्स थी और साइड में रास्ता फलावर वास से सजा था....!!

अंदर जा के भी बहुत सूंदर तरह से सजाया हुआ था दोनों जोड़ो को बैठाने के लिए स्टेज लगा था डीजे का पूरे इंतजाम हुआ था मेहमानों के बैठने कि भी व्यवस्ता बहुत अच्छी थी देख कर हि लग रहा थी कि किसी बड़े घराने कि शादी है


सब तयारी हो चुकी थी लड़की वालोंं का वेट था उधर सब सेठिया भवन से निकल चुके थे सब बहुत सूंदर लग रहे थे कुछ हि देर में सब लोग रिसोर्ट पहुँच गए ।।
सबका बहुत शानदार स्वागत हुआ वहां सब बड़े अंदर आ जी बैठ गए सौम्या और अवनि दोनों दुल्हनो का को लेने आगे बढ़ गई देखा तो सामने से अनिशा और मिशा आ रही थी दोनों बहुत हि प्यारी लग रही थी

सौम्या उनके पास आ के दोनों के गाल छू के बोली - बहुत प्यारी लग रही आप दोनों किसी कि नज़र ना लगे
तभी पीछे से मिताली बोली - दी आज तो हमारे लड़के लोग गए काम से इतनी कमल कि लग रही है दोनों वो दोनों तो देख कर गिर हि जाएंगे उसकी बात पर सब हंस दिए । और उन दोनों को ले कर अंदर आ गए ।
अनु - वैसे आज तुम भी कम नहीं लग रही मतलब किसे दीवाना बनाने का इरादा है मैडम ।

मिताली - किसी को नहीं दीवाना बनाना मुझे (फिर धीरे से) क्यूँ कि शायद मैं हि किसी कि दीवानी हो चुकी हूँ ।
मिशा - ये क्या बढ़बढ़ा रही है मुँह तेज बोलो
मिताली उसे पकड़ते हुए बोली - अरे यार कुछ नहीं तुम दोनों चलो अंदर तुम्हारे दूल्हे तुम दोनों का वेट कर रहे है पता है क्या हालत हो रखी है दोनों कि मजनू जैसी 😂😂 उसकी बात पर दोनों मुस्कुरा दी और बाकी सबको हंसी आ गई सब अंदर आ गए ।
मिशा और अनिशा ने सब बड़ो के पर छुए और आशीर्वाद लिया उसके बाद दोनों को ले जा के उनके उनके पार्टनरों के साथ बैठा दिया । आरव और विवान भी आज कम नहीं लग रहे थे अनु और मिशा उन्हें देख होश हि खो बैठो और वो दोनों भी पूरे रोब से खड़े थे ।

सब बैठ गए आरव ने अनु को देख उसे इशारे से कहा कि अच्छी लग रही हो फिर थोड़ा उसकी तरफ झुक धीरे से बोला - तुम आज जान निकाल लोगी सच में मन कर रहा कल कि जगह आज हि शादी करलू....!!
ये सुन अनु ने धीरे से उसके पेट में अपनी कोहनी मारी और बोली - ऐसा है ज्यादा उड़ो नहीं और शांत बैठो आज का फोक्स हम है तो सबकी नज़रे भी हम पर हि है......!!
आरव बढ़बढ़ाते हुए बोला - कितनी अनरोमेंटिक बीबी मिल रही है यार पता नहीं क्या होगा......!! उसकी बात सुन अनु बोली सब सुनाई दे रहा है मुझे ये सुन आरव शांत हो के मुँह बनाये बेट गया ।।
आयु और काव्या स्टेज पर आई और माइक ले कर काव्या बोली - हेलो ब्यूटीफुल लेडीस एंड हैंडसम मेन्स तो जैसा कि आप सबको पता है आज है मेरी दोनों दीदू कि संगीत आज यहाँ एक नहीं दो कपल्स है तो जोर डर तालिया हमारे दोनों कपल्स के लिए (सबने तालिया बजाई और दोनों जोड़े मेन स्टेज पर आ गए )
आयु ने कहा - तो चलिए अब आगे बढ़ाते है हम अपना प्रोग्राम आज दी शाम हमारे दी और जीजू के नाम और सबसे पहले आ रहे है अपना जलवा देखाने हमारे नहीं नहीं मेरे झाले से पागल से स्वीट से भाई और अनु दी मिशा दी के सबसे प्यार दोस्त नील भाई सो जोरदार तालिया से स्वागत किजिये ।।
तभी स्टेज कि लाइट्स बंद हो गई और एक स्पॉट लाइट बीच में पड़ी जहां नील पीठ किये खड़ा था म्यूजिक स्टार्ट हुआ और वो पलटा उसने ग्रे कलर का सफारी कुर्ता पहना था ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ था -
बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
हाय, बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक़, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
कोरस : है हो
है, बचना ...
फिर म्यूजिक चेज हुआ अब अवनि उसके साथ थी नील ने अपने गॉगल्स को उतार कर के साइड फेक दिया ( म्यूजिक ) अब अवनि अनिशा का रोल प्ले कर रही थी और नील आरव का रोल प्ले कर रहा था
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी..
(नील अवनि को देखते हुए ) वोह भी हसने लगी थी, (अवनि नील के पास आते हुए ) यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
जोह भी कहना ना था, वोह भी कहने लगे, ( अवनि नील के साथ )
जोह भी सुन-न ना था, वोह भी सुन-ने लगे..( नील अवनि को गोल घुमाके)
आ रही है हस्सी मुझको इस बात पर ( अनाया उनके पास आते हुए उन्हें अलग कर के )
किस तरह प्यार मे दोनो खोने लगे
दोनो खोने लगे
जान्ने वाली बात थी अनजानी
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था, ( मिताली वहां आते हुए )
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
ये प्राफोर्मेन्स खत्म हुई सबने जोर से होडिंग कि और एक बार फिर म्यूजिक चेज हुआ अवनि नील दोनों सामने आ गए नील ने अपने गॉगल्स फिर से पहन लिए ( म्यूजिक )
आयु बोली - जी हाँ भाई बहनों झुमरी तलैया से मुन्नी कि नहीं अनु दि की रिक्वेस्ट आई है 😂😂
“रफ्ता रफ्ता देखो आँख मेरी लड़ी है” लड़ी है, लड़ी है, लड़ी है, लड़ी है..
तभी स्टेज कि लाइट डिम हुई और नील वहां आया -
स्वागत नहीं करोगे आप हमारा
इस स्टोरी में इमोशन है ड्रामा है, ट्रेजेडी है
हम तुम में इतने छेद करेंगे की कंफ्यूज हो जाओगे..🤫🤫🤫🤫 मैंने ऐसा तो नहीं कहा था
स्टार्ट द म्यूजिक - आयु अवनि स्टेज पर धक्का दे दिए अब वो नील के सामने आ गई
नील - अरे रफ्ता रफ्ता दखो आँख मेरी लड़ी
अरे रफ्ता रफ्ता दखो आँख मेरी लड़ी
अरे आँख जिस से लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
उसकी तरफ देख धीरे से एक आंख मर के - मुझे जानती है जब से ये मरती है तब से
फिर शर्मा के 🙈🙈 मैं भी इसे चोरी छिपे चाहता हूँ तब से दिल में ये मेरे बस गयी
अवनि उसकी नौटंकी देख आगे बड़े - अरे ये क्या कह रहे मैंने तो ऐसा नहीं कहा ( फिर मुस्कुरा के उसके साथ डान्स् करते हुए) - अरे रफ्ता रफ्ता दखो आँख मेरी लड़ी अरे आँख जिस से लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
अवनि नील के पास आ के उसे पीछे धक्का देते हुए नाचती है -
सोना सोना बड़ा सोना सोना बड़ा सोना सोना सोना
ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे
दे दूंगी जान जुदा मत होना
रे मैंने तुझे कई देर में जाना हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना..
फिर दोनों साथ में - अरे रफ्ता रफ्ता दखो आँख मेरी लड़ी अरे आँख जिस से लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
दोनों ने बहुत धमाकेदार फ्राफोमेन्स दिया सबने तालिया बजाई वो दोनों वापस अपनी जगह पर आ गए ।।
आयु स्टेज पर आई और नेक्स्ट जोड़ी को भुलाया अब रोहन कि बारी थी वो मिशा का एक लोटा भाई था और मिशा भी आज कि रात कि शान थी तो अब रोहन को बोलया यहाँ ना नुकुर् कि उसने पर मिशा के लिए वो स्टेज पर आ गाय उसके दिमाग में कुछ आया वो डीजे के पास गया और गाना लगवा दिया गाना बजा -
हो......
बन्नो की सहेली रेशम की डोरी,छुप छुप के शरमाये
(वो ये मिताली को देख कर गा रहा था मिताली शर्मा के मिशा के पीछे चुप गई थी मिशा और अनु ये देख मुस्कुरा दिए वो आगे गाया )
देखे चोरी चोरी,ये माने या न माने,मैं तो इसपे मर गया
ये लड़की हाय अल्ला,हाय हाय रे अल्लाह,ये लड़की हाय अल्लाह,हाय हाय रे अल्लाह
अब मिताली भी वहां से उठ उसके सामने आते हुए गाति है - बाबुल की गलियां,न चढ़ के जाना,पागल दीवाना इसको समझाना,देखो जी देखो यह,तो मेरे पीछे पड़ गया,ये लड़का हाय अल्लाह,हाय हाय रे अल्लाह,ये लड़का हाय अल्लाह,हाय हाय रे अल्लाह..
अब रोहन उसके पास आ के उसके तरफ झुके के धीरे से उसका हाथ पकड़ अपने तरफ करते हुए गाया - लब कहे ना कहे बोलती है नजर,प्यार नहीं छुपता यार छुपाने से,प्यार नहीं छुपता यार छुपाने से
गाने कि बोल दूँ मिताली मुस्कुराते हुए उसे दूर होते हुए आगे के बोल गाती है - रूप घूंघट में हो तो सुहाना लगे,बात नहीं बनती यार बताने से
ये दिल की बातें दिल ही जाने या जाने खुदा,ये लड़की हाय अल्लाह,हाय हाय रे अल्लाह,ये लड़का हाय अल्लाह,हाय हाय रे अल्लाह..
दोनों ने भी बहुत गज़ब कि प्रफोर्मेन्स दी और आज अपने दिल कि बातें भी सीधे से तो नहीं पर गाने के माध्यम से बया कर दीया
आयु ने आगे प्रोग्राम बढ़ाते हुए कहा - तो गाइस ये थे हमारे दूल्हा दुल्हन के भाई बहन दोस्त जो भी कहलो अब बारी आती है मेरे क्यूट और डेशिंग से बिग ब्रो और सूंदर सी बोली सी भाभी जान कि सो पुट योर हैंड टुगेदर एंड वेलकम और लवली कपल आयुष ब्रो एंड सन्ची भाभी सा.......!!
वो दोनों स्टेज ओर आ गए लाइट डिम हुई और म्यूजिक स्टार्ट हुआ -
आयुष उसके साथ नाचते हुए - आजा सोणिये..
कैटवाक वाली बेबी है तेरी चाल बैकलेस सूट विच लगदी कमाल
ओ किथे चली जांदी ऐ अहा ओ किथे चली जांदी ऐ
ओहो तेनु पूछना है इक्को ही सवाल ओह दस दे कवारी ऐ या किसे दे तू नाल क्यों दूरों दूरों जानी ऐ अहा जान कड्ड जानी ऐ ओहो ऐने वि नखरे तू कर ना सोणिये ऐने वि नखरे तू कर ना सोणिये दिल मेरा तेरे लायी धड़के
सांची - तेरी ओरे मैं चली आं मोरनी बनके, मोरनी बनके तेरी ओरे मैं चली आं मोरनी बनके, मोरनी बनके बल्ले बल्ले, बल्ले बल्ले.. ओये ओये.. मैं ऐवें चली आं मोरनी बनके.. हा हा हा..
दोनों ने बहुत मस्त प्रफोर्मेन्स दिया सब कि तालियों और सिटीयो कि आवाज़ गुजने लगी दोनों अपनी अपनी जगह पर आ गए
आयु - अरे वाह आग हि लगा दी मेरे ब्रो और भाभी ने तो चलिए अब आग लगाने आ रहे है मासा जी और मासी जी वैसे आ तो सौम्या दी और अभय जी रहे थे पर सौम्या दी के पैर मे चोट है तो हमने उन्हें रेस्ट दे दिया सो आपलोग रेडी है हमारे एलीजीबल कपल्स का डान्स देखने को सबने जोर से यस चिल्लाया......!!!
आयुष ने वीरेन जी और राधिका जी को वहां भेजा राधिका जी तो इतना शर्मा रही थी को वो जा हि नहीं रही थी फिर विरेनजी ने उनका हाथ पकड़ा और स्टेज पर ले गए
(म्यूजिक ) वीरेन जी राधिका जी का हाथ पकड़ उन्हें नचाते हुए गाते है -
ऐ मेरी जोहरा जबीं,तुझे मालुम नहीं,तू अभी तक है हसी,और मै जवान
तुझपे क़ुरबान मेरी जान मेरी जान,ऐ मेरी जोहरा जबीं
तुझे मालुम नहीं,तू अभी तक है हसी,और मै जवान
तुझपे क़ुरबान मेरी जान मेरी जान.....!!
जैसे तैसे दोनों लॉगो ने पूरा डान्स खत्म किया और बहुत प्यारा डान्स किया सबने उनके लिए तालिया बजाई आयुष और अनु को सीटी बजाने लगे आरव ने अनु कि ये हरकत देखी तो उसे खींच के बैठा दिया और बोला - ओह मोहोतर्मा तोड़ा ध्यान से दुल्हन हो और कैसी हरकत कर रही हो उसकी बात सुन अनु मुँह बना के बैठ गई ।।
आयु - हा तो मेरे मौसा जी मौसी जी ने तो पूरा फ्लोर हिला दिया वाओ.......!! तो अब विवान भईया के मामा पापा कि बारी है तो आज जाइये अंकल जी आंटी जी आग लगा दीजिये
दोनों लोग बड़े खुश हो के आ गए उन्होंने '' उड़े जब जब जुल्फे तेरी'' वाले सॉंग पर डान्स किया उनके डान्स के बाद मिशा कि मम्मी और पापा ने डान्स किया......!!!
आयु - तो सबने आग हि लगा दी......!! लेकिन अभी तो हमारे स्टार ऑफ द नाईट.....!! आई मिन हमारे दोनों कपल आरव जीजू अनु दी और विवान जीजू मिशा दी का तो धमाकेदार डान्स बाकी है......!! तो आप सब रेडी है.....!! सबने जोर से चिल्ला दिए......!! स्टेज कि लाइट एकदम डिम हो गई और स्टेज कि फ्लश लाइट बीच में पड़ी जहां अनु और मिशा सबकी तरफ पीठ किये खड़ी थी ( म्यूजिक)
अनिशा आगे पलटते हुए - बोले चूडियां बोले कंगना,हाय मैं हो गयी तेरी साजणा
अब मिशा पलटते हुए गाती है - बोले चूडियां बोले कंगना,हाय मैं हो गयी तेरी साजणा
तेरे बिन जियो नाइयो लगदा,मैं ते मरगइयाँ
( अनिशा डान्स स्टेप करते हुए ) - लहजा लहजा दिल लहजा लहजा,सोनिये लहजा लहजा
( मिशा डान्स स्टेप करते हुए अनु के साथ ) - लहजा लहजा दिल लहजा लहजा,सोनिये लहजा लहजा
अनिशा आरव के पास जा के - हाय हाय मैं मर , जावा मर जावा तेरे बिन,अब तो मेरी रातें,काटि तारे गिन गिन
मिशा विवान के पास जा के - बस तुझको पुकारा करे,मेरी बिंदिया इशारा करे
अब आरव अनिशा का हाथ पकड़ अपनी तरफ खींच के और विवान मिशा को अपनी तरफ खींच के -
लश्करे लष्करा
तेरी बिंदिया का लश्कर
ऐसे चमके जैसे चमके
चाँद के पास सितारा
अनिशा मिशा साथ - मेरी पायल बोले तुझे
जो रूठे मनाये तुह्जे
ओह सजन जी हाँ साजन जी
कुछ सोचो कुछ
समझो मेरी बात को
इन चारों का डान्स बहुत हि ज्यादा धमाके दार था सब इनके देख तो रचना जी राधिका जी अमृता जी इनकी बलाईया लेती नहीं थक रही रही थी सारे लोग अपनी अपनी जगह झूम रहे थे ।।
आरव कि कमर मे हाथ डाल उसे अपनी तरफ खींच लेता है जिसे अनिशा एकदम से चोक् जाती है और उसे देखने लगती है आरव उसे गोल घूमा के उसकी पीठ को अपने सीने से लगाते हुए गाता है -
ओये सोनी कित्ती सोनी आज तू लगदी वे,बस मेरे साथ यह जोड़ी तेरी सजदी वे
विवान को अपनी तरफ करले - रूप ऐसा सुहाना तेरा चाँद भी है दीवाना तेराजा
उनसे छूट अनु मिशा डान्स करते हुए - रे जा ओह झूठे तेरी गल्ला हम ना माने,क्यूँ तारीफे करता है तू हमको सब कुछ जाने
साथ में -आ आ आ आ आ आ आ आ,बोले चूड़ीयान बोले कंगना,हाय मैं हो गया तेरा साजना,तेरे बिन जियो नय्यो लग दा मैं ते मरग़ैय्या,लेजा लेजा सोणिये लेजा लेजा,दिल ले जा ले जा हो हो हो
चारों कि प्रफोर्मेन्स खत्म हुई सब जगह बस तलियो कि आवाज़ गुज रही थी वो चारों वापस बैठ गए आयु ने आगे प्रोग्राम बढ़ाते हुए खुद और काव्या को लिकर स्टेज पर आ गई -
My देसी girl, my देसी girl, girl girl girl,My देसी girl, my देसी girl, girl girl गर्ल,(Girl girl girl girl girl)
झुमका गिरा दे,जो मिला ले अगर वो नज़र से नज़र मिटा दे,
नचके दिखा दे,सबकी धड़कन भी कदम से कदम मिला ले
लहरों सी चाल के जाल बिछा दे,दिल को यूँ बेहाल बना दे
सारे दीवाने माने न देखी कोई ऐसी girl,न देखी कोई ऐसी girl
देखी लख लख परदेसी girl,Ain't nobody like my देसी girl
देखी लख लख परदेसी girl,सब तो सोनी साडी देसी girl
Who's the hottest girl in the world,My देसी girl, my देसी girl
ठुमका लगाइके she'll rock your world,My देसी girl, my देसी girl
My देसी girl, my देसी girl,Girl, girl, girl, girl, girl, गर्ल
इनका डान्स खत्म हुआ वैसे हि सारे दोस्त ओ बाकी लोग भी स्टेज पर आ गए नील मिताली काव्या आयु रोहन आयुष सांची अरिश अनाया और उन चारों को भी ले आए -( म्यूजिक)
देखो देखो है शाम बड़ी दीवानी
धीरे धीरे बन जाये ना कोई कहानी
दिलबर है दिलकश है दिलदार नज़ारे हैं
आज ज़मीन पर उतरे कितने सितारे है
अट्लो होश ना मी दानम, हम है दिल है और जनम
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है
ना कोई रहे सम रहे पर, ये इलज़ाम लगे किसपर
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है
(सारे बॉयज एक साथ ) All Hot Girls Put Your Hands Up And Say, Om Shanti ओम
(सारी गर्ल्स एक साथ ) All Cool Boys C’mon Make Some Noise N Say, Om Shanti Om
आयु - इसी के साथ खत्म होती है आज कि शाम आई होप आप सब लॉगो ने बहुत एन्जॉय किया होगा और हमारे दोनों कपल्स् को ढेरों आशीर्वाद भी दे दिया होगा थैंक यू जो आप सब यहाँ आए......!! चली अब खाना पीना खाइये और जाइएगा नहीं क्यूँ अभी शादी बाकी है 😉😂 इसी के साथ सगीत् का प्रोग्राम खत्म हुआ सब ने एक ग्रुप हग किया और वहां से उठ कर अपनी अपनी जगह पर आ गए सब मेहमानों ने खाया पिया और जिसे जाना था वो चला गया लड़की वालोंं को भी विदा किया गया अनु और मिशा ने सबका आशीर्वाद लिया आरव विवान ने भी सब बडो का आशीर्वाद लिया और लड़की वाले चलें गए ।।
⭕
⭕
⭕
⭕
आज कि रात काटना तो आरव अनिशा के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था......!! वहीं अनिशा के दिल में घबराहट भी हो रही थी कि शादी के बाद वो सब अच्छे से सम्हाल तो लेगी न् लेकिन वो खुश भी थी कि के बाद वो हमेशा के लिए आरव कि हो जाएगी यही सोचते सोचते उसे नींद आ गई आरव भी अनु के साथ आगे के बारे में सोचते सोचते सो गया ।।
⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜
Exam the isliye itni late part update kiya sorry for that
( 😧😧बहुत मेहनत लगी है इसे लिखने में इसलिए बताना जरुरी कि मेहनत रंग लाई कि नहीं और कमेंट रेटिंग कर देना बाकी गलतियों के लिए सॉरी)
💞 सुधा यादव 💞
Teena yadav
22-Sep-2022 04:05 AM
Very nice 👍
Reply