Bali phlwan

Add To collaction

इंतजार




ऐसा नहीं है कि हर वक़्त मुझे उसी का इतेंजार था
ऊसके बिना भी मेंरे इस दिल को बोहोत करार था

ऊसके मोजुद होने से मेंरा खुश होना अलग बात है
ऊसके ना-मोजुदगी पर भी मुझे सिर्फ उससे प्यार था

खुशी भरें लम्हे बोहोत कम दिये है उस जालिम ने
पर वो बेइंतहा गम देने वाला ही मेरा गमगुसार था

ईतनी बड़ी दुनिया है बाली फिर ऊसी से ईश्क क्यों               
क्या करता ऊसका हर किरदार मुझपे असरदार था।


बाली पहलवान 

   10
1 Comments

Swati chourasia

17-Mar-2022 06:57 PM

Very beautiful 👌

Reply